Advertisement
प्रबंधन के साथ वार्ता विफल
बंदी की कगार पर है केदला वाशरी वाशरी की क्लिनिंग और मेंटनेंस का काम हो गया है ठप मजदूरों को सात माह से नहीं मिला है वेतन घाटोटांड़ : सीसीएल केदला वाशरी के ठेका मजदूरों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. हड़ताल के कारण वाशरी का क्लिनिंग व मेंटनेंस का कार्य ठप हो गया […]
बंदी की कगार पर है केदला वाशरी
वाशरी की क्लिनिंग और मेंटनेंस का काम हो गया है ठप
मजदूरों को सात माह से नहीं मिला है वेतन
घाटोटांड़ : सीसीएल केदला वाशरी के ठेका मजदूरों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. हड़ताल के कारण वाशरी का क्लिनिंग व मेंटनेंस का कार्य ठप हो गया है. बेल्ट में फंसे कोयले की सफाई नहीं होने से आरजीबी रोलर जाम हो रहा है. रोलर जाम होने से कंवेयर बेल्ट टूट रहे हैं. इसका सीधा असर वाशरी के उत्पादन पर पड़ रहा है. वाशरी का उत्पादन आधे से भी कम हो गया है. अगर मजदूरों की हड़ताल समाप्त नहीं हुई, तो वाशरी बंद हो सकती है. हड़ताल पर गये मजदूरों का कहना है कि उन्हें पिछले सात माह से वेतन नहीं मिला है.
त्योहार में भी वेतन नहीं मिला. जब भी वे लंबित मजदूरी की मांग को लेकर आंदोलन करते हैं, प्रबंधन आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित करा देता है. प्रबंधन ने पांच मई को वाशरी के ठेकेदारों को वार्ता के लिए बुलाया था. कुछ ठेकेदार प्रबंधन के आमंत्रण पर वार्ता में शामिल भी हुए. वार्ता में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी एके सिंह ने आठ लाख राशि (लगभग 12 प्रतिशत) आने की बात कह कर मजदूरों को काम पर लौट जाने का प्रस्ताव रखा.
लेकिन ठेकेदारों ने इसे अस्वीकार कर दिया आैर कहा कि उन्हें उनका पूरा हिसाब चाहिए. बैकलॉग मिला कर अब तक क्लिनिंग में 18 लाख व मेंटनेंस में 10 लाख पैसा बकाया है. 29 अप्रैल को महाप्रबंधक एसएस अहमद के साथ वार्ता हुई थी. इसमें उन्होंने 25 प्रतिशत फंड देने की बात कही थी. परंतु उन्हें मात्र 12 प्रतिशत ही फंड उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में ठेकेदारों ने प्रबंधन के प्रस्ताव को ठुकरा कर वार्ता का बहिष्कार कर दिया.
लंबे समय से बकाया : पीओ
केदला वाशरी के परियोजना पदाधिकारी एके सिंह ने कहा कि फंड के अभाव में मजदूरों का बकाया काफी लंबे समय से चल रहा है. इसे एक बार में पूरा नहीं किया जा सकता है. हमारा प्रयास जारी है. फंड मिलते ही राशि का भुगतान करा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement