गिद्दी (हजारीबाग) : ओल चिकी भाषा के जनक रघुनाथ मुर्मू की जयंती गुरुवार को जोबला व बसकुदरा में मनायी गयी. सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर जोबला में मांझी परगना महल के सोहराय किस्कू तथा बसकुदरा में किशुन मुर्मू, शंकर टुडू, चंद्रदेव सोरेन आदि ने अपनी-अपनी बातें रखी.
वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ओल चिकी भाषा की पढ़ाई होनी चाहिए. भाषा से ही प्रदेश व देश की संस्कृति की पहचान होती है. वक्ताओं ने झारखंड सरकार से इस भाषा पर जोर देने की मांग की. मांझी परगना महल के लोगों ने सोनाली मुर्मू के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.
बसकुदरा में बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जयंती समारोह में जोबला में जयवीर हांसदा, मानकी टुडू, धनेश्वर, मनेंद्र, रसका हेम्ब्रम, महेश हांसदा, लालजी, अरविंद तथा बसकुदरा में मार्शल हांसदा, रजनीश मुर्मू, नीरज, संदीप, नेहा, प्रिया, पुष्पा, सानिया, सपना, शीला, जुली, ललिता, आरती, अंजली आदि उपस्थित थे.