27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दुकानों में लगी आग तीन लाख का नुकसान

कुजू : ओपी क्षेत्र के तोपा पुराना कांटा घर के समीप दो बंद दुकानों में आग लगने से दुकान पूरी तरह जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे हुवाग निवासी जबीउल्लाह पिता सदीक मियां का जेनरल स्टोर व टायर दुकान तथा तोपा बस्ती निवासी युनूस मियां पिता स्व […]

कुजू : ओपी क्षेत्र के तोपा पुराना कांटा घर के समीप दो बंद दुकानों में आग लगने से दुकान पूरी तरह जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे हुवाग निवासी जबीउल्लाह पिता सदीक मियां का जेनरल स्टोर व टायर दुकान तथा तोपा बस्ती निवासी युनूस मियां पिता स्व मुदीन मियां के चाय दुकान में अचानक धुंआ निकलने लगा.
जिसे देख लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करने लगे. तब तक जबीउल्लाह का दोनों दुकान जलकर राख हो गया. जिससे जबीउल्लाह का करीब दो लाख 50 हजार रुपये मूल्य के समान जल गये. वहीं युनूस मियां के दुकान में आग लगने से करीब 50 हजार रुपये मूल्य के समान जलकर राख हो गया.
ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा तोपा व ओरला पंचायत मिले दोनों पानी टैंकरों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया. अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कई दुकानें इसकी चपेट में आ सकती थी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड वाहन पहुंच कर आग बुझाया. लोगों ने आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया. वहीं कुजू ओपी के सअनि विनोद राम सदलबल के साथ घटन स्थल पहुंचे. आग लगने की सूचना पाकर तोपा मुखिया अरशद अंसारी, पंसस निर्मल करमाली,उपमुखिया प्रकाश कुमार गंझू, ओरला मुखिया प्रतिनिधि कैलाश करमाली, उपमुखिया रंजीत सिंह, शंकर प्रसाद, सुरेश मेहता, एहसान रजा, रहमत, बबलू साव, जियारत अंसारी, सफीक, वाहिद, मुमताज सेठी आदि लोगों ने आग बुझाने में अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें