घाटोटांड़ : सड़क पर नियमित पानी छिड़काव की मांग को लेकर गुरुवार को केदला तीन नंबर के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. इसके कारण इस मार्ग से होने वाले कोयला ढुलाई का काम सुबह 11 बजे से दिन के तीन बजे तक रहा.
चार घंटे बाद सीसीएल प्रबंधन के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिन से सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है. इससे कोल डस्ट उड़ते रहता है. सड़क किनारे बसी आबादी के साथ-साथ होटल व दुकानों में कोयला का काला डस्ट भर जाता है.
आंदोलन में मुख्य रूप से गोविंद सिंह, अजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार केसरी, अर्जुन कुमार रवि, मदन केसरी, सुनील केसरी, बालेश्वर राम, वासदेव रजवार, गणोश केसरी, संजय केसरी आदि शामिल थे.