Advertisement
रेलवे का निर्माण कार्य बंद कराया
बरकाकाना : बरकाकाना ओपी अंतर्गत जोबो, साकी, जुमरा, खपिया आदि जगहों पर चल रहे रांची-हजारीबाग रेल निर्माण कार्य को बुधवार को ग्रामीणों ने बंद करा दिया. बंद करानेवालों का नेतृत्व कर रहे झाविमो जिलाध्यक्ष गोबिंद बेदिया ने बताया कि रेलवे द्वारा निर्माण कार्य के दौरान पहाड़ों को काटा जा रहा है. पहाड़ों से निकला रेतीला […]
बरकाकाना : बरकाकाना ओपी अंतर्गत जोबो, साकी, जुमरा, खपिया आदि जगहों पर चल रहे रांची-हजारीबाग रेल निर्माण कार्य को बुधवार को ग्रामीणों ने बंद करा दिया. बंद करानेवालों का नेतृत्व कर रहे झाविमो जिलाध्यक्ष गोबिंद बेदिया ने बताया कि रेलवे द्वारा निर्माण कार्य के दौरान पहाड़ों को काटा जा रहा है. पहाड़ों से निकला रेतीला ओबी बह कर किसानों के खेतों को बरबाद कर रहा है.
निर्माण में लगी कंपनी से कई बार उचित मुआवजा व ओबी के खेतों में बहाव को रोकने की मांग की गयी.
कंपनी द्वारा कभी भी सकारात्मक पहल नहीं की गयी. इधर बंद की सूचना मिलने के बाद बरकाकाना ओपी प्रभारी खुर्शीद आलम दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ वार्ता की. कंपनी के अधिकारियों द्वारा जल्द ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले को निपटाने का आश्वासन दिया गया.
इसके बाद ग्रामीणों ने बंद को वापस लेते हुए निर्माण कार्य शुरू करा दिया. इस मौके पर भदानीनगर ओपी प्रभारी संतोष सिंह, घनश्याम बेदिया, रतन बेदिया, जगदीश बेदिया, महरंग बेदिया, शिवधन बेदिया, शंकर बेदिया, नंदलाल बेदिया, जयनाथ बेदिया, सरयू बेदिया, सुरेंद्र बेदिया, सिकंदर बेदिया, कमरू बेदिया, जतरू बेदिया, छोटू बेदिया, नेता बेदिया, रामदयाल बेदिया, रामेश्वर बेदिया सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement