Advertisement
बिजली को लेकर पीट ऑफिस पर प्रदर्शन
केदला दो नंबर व जितराटोंगरी का पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है. घाटोटांड़ : केदला भूगर्भ परियोजना स्थित दो नंबर में लगे विद्युत ट्रांसफारमर के जलने से बिजली की उत्पन्न समस्या उत्पन्न हो गयी है़ इसे लेकर मंगलवार को केदला दो नंबर व जितराटोगरी के ग्रामीणों ने परियोजना के पीट ऑफिस के समक्ष विरोध […]
केदला दो नंबर व जितराटोंगरी का पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है.
घाटोटांड़ : केदला भूगर्भ परियोजना स्थित दो नंबर में लगे विद्युत ट्रांसफारमर के जलने से बिजली की उत्पन्न समस्या उत्पन्न हो गयी है़ इसे लेकर मंगलवार को केदला दो नंबर व जितराटोगरी के ग्रामीणों ने परियोजना के पीट ऑफिस के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि केदला दो नंबर का ट्रांसफारमर चार दिन से जला हुआ है.
इससे केदला दो नंबर व जितराटोंगरी का पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है. बिजली नहीं रहने से गरमी में लोग परेशान हैं. परंतु प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा. ऐसे में वे तंग आकर आंदोलन पर उतरे हैं.
अगर प्रबंधन जल्दी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं करती है तो वे परियोजना का उत्पादन ठप करा देंगे. पीट ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन करने वालों में जदयू नेता सोहन तुरी,विश्वा उरांव,महेंद्र मांझी,छोटेलाल मांझी, राजेश कुमार, राम कुमार, संगीता देवी, माही देवी, पूजा देवी, पारो देवी, सुनीता देवी, मधु लकड़ा समेत कई लोग शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement