रामगढ़ : झारखंड में शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में उच्च पदों के खाली रहने से शिक्षा व्यवस्था पर प्रभाव पड़ रहा है. उक्त बातें भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के झारखंड प्रदेश संयोजक डॉ संजय सिंह ने सोमवार को रामगढ़ में पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि राज्य के चार विश्वविद्यालयों में वीसी के पद खाली हैं. राज्य के विभिन्न प्रमंडलों में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के पद खाली हैं. इससे शिक्षा व्यवस्था पर प्रभाव पड़ रहा है. राज्य के संबद्ध महाविद्यालयों में चल रही हड़ताल पर कहा कि सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समय रहते शैक्षणिक समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाये.