रामगढ़ : एक माह के अंदर चुटूपालू स्थित शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण होगा. इसके लिए सांसद मद से 25 लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी है. उक्त बातें सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने बुधवार को कही.
वे चुटूपालू घाटी में आयोजित शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमरांव सिंह के शहादत स्थल पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. विशिष्ट अतिथि कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि सरकार ने शहीदों के आश्रितों को नौकरी व सम्मान देने का काम शुरू कर दिया है.
इन दोनों शहीदों के परिजनों को इसका लाभ दिलाया जायेगा. जिप अध्यक्ष रांची सुंदरी तिर्की ने कहा कि शहादत दिवस पर झारखंड के विकास का संकल्प लेने की जरूरत है. पूर्व विधायक अमानत अली ने कहा कि शहीदों के ग्राम को मॉडल गांव बनाना चाहिए.
सांसद व मंत्री ने किया माल्यार्पण : कार्यक्रम से पूर्व सर्वप्रथम सांसद सुबोधकांत सहाय, मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, पूर्व विधायक अमानत अली आदि ने शहीद स्थल पर जाकर माल्यार्पण किया. मौके पर शहजादा अनवर, राजद प्रदेश महासचिव अरुण कुमार राय, ब्रदी विश्वकर्मा, अरुण कुमार सिन्हा, मुखिया कलावती देवी, जकाउल्लाह, अजमल हुसैन साहेब, राजकुमार यादव, खोगेंद्र साव, केडी मिश्र, आनंद प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, मंजूर अहमद अंसारी, जर्नादन पाठक, शालिक अहमद, आफताब अहमद, वीणा देवी, गुलजार अहमद, मोइन अंसारी आदि मौजूद थे. मौके पर गरीब व असहाय लोगों के बीच डिवाइन ओंकार मिशन के सहयोग से संग्रह किये गये कंबल का वितरण किया गया.