Advertisement
3000 लाभुक कृषक स्वयं बनायेंगे डोभा
रामगढ़ : रामगढ़ जिला योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में वर्षा जल संचयन इकाई से तीन हजार डोभा का निर्माण किया जायेगा. जिला में वर्षा जल को संचित कर भू-गर्भ जल स्तर में वृद्धि करने के उद्देश्य से किया जा रहा है़ इसके लिये लाभुक कृषक को भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी हजारीबाग/ रामगढ़ को आवेदन जमा […]
रामगढ़ : रामगढ़ जिला योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में वर्षा जल संचयन इकाई से तीन हजार डोभा का निर्माण किया जायेगा. जिला में वर्षा जल को संचित कर भू-गर्भ जल स्तर में वृद्धि करने के उद्देश्य से किया जा रहा है़ इसके लिये लाभुक कृषक को भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी हजारीबाग/ रामगढ़ को आवेदन जमा करना है़ योजना का क्रियान्वयन संबंधित लाभुक कृषक द्वारा मशीन के माध्यम से कराया जायेगा़
मशीन की व्यवस्था लाभुक द्वारा की जायेगी़ योजना को 15 दिनों के अंदर पूर्ण कराया जायेगा़ इसमें 90 प्रतिशत राशि सरकार व 10 प्रतिशत की राशि लाभुक को वहन करना होगा़ इस योजना का उद्देश्य वर्षा जल के अधिकतम उपयोग तथा भू-जल संवर्द्धन है़ जिले के सभी गांवों से स्थल व लाभुक का चयन किया जायेगा़ इसे योजना बनाओ अभियान में रखा गया है़
चार प्रकार के डोभा का होगा निर्माण : प्रस्तावित डोभा का आकार कृषक के भूमि के क्षेत्रफल के आधार पर निर्धारित होगा़ यह आकार कृषक की भूमि के रकवा के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा़ डोभा का आकार 15x15x10, 20x20x10, 25x25x10,30x30x10 फीट का होगा. इसके लिये प्राक्कलित राशि क्रमश: आठ हजार, 9 हजार 650, 16 हजार 300 व 25 हजार 400 रुपये रखा गया है. इसके लिये डोभा निर्माण के लिए कृषक के पास खेती की आवश्यकता न्यूनतम 10, 15, 20 व 25 डिसमिल रकवा रखा गया है.
अनुदान के लिए ऐसे करें आवेदन
कृषक लाभुक को डोभा निर्माण के लिए आवेदन पंचायत सचिव के पास जमा करनी है़ पंचायत सचिव इसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी/ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को जमा करेंगे. जिसे जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी के पास जमा किया जायेगा़ आवेदन प्राप्ति के तीन दिन के अंदर भूमि संरक्षण पदाधिकारी द्वारा योजना की स्वीकृति की जायेगी और एक सप्ताह के अंदर देय अनुदान की प्रथम किस्त की राशि लाभुक कृषक के बचत खाते में हस्तांतरित किया जायेगा़ एक कृषक लाभुक को एक डोभा स्वीकृत किया जायेगा.
वर्षा जल का 20% ही होता है उपयोग
वर्षा जल का हम सभी 20 प्रतिशत ही उपयोग कर पाते हैं. डोभा निर्माण से इसकी उपयोगिता को बढ़ाया जायेगा़ इसके साथ ही जल संचय व भू-जल स्तर में वृद्धि की जा सकती है़ उक्त बातें सहायक भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी हजारीबाग/ रामगढ़ श्रीराम उरांव ने कही़ बताया कि रामगढ़ जिला में तीन हजार डोभा का निर्माण लाभुक कृषक के द्वारा मशीन से कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement