कुजू: झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ जगेसर पलानी परगना द्वारा 12 जनवरी को पब्लिक उच्च विद्यालय के मैदान में महामिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह की तैयारियों को लेकर यूथ रिक्रियेशन क्लब के सभागार में समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता प्रो खिरोधर प्रसाद साहू ने की. बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिये गये.
मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड वैश्य मोरचा के मुख्य संरक्षण गोपाल प्रसाद, विशिष्ट अतिथि गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी व हटिया विधायक नवीन जायसवाल, उदघाटनकर्ता सिंदरी विधायक फुलचंद मंडल, मुख्य वक्ता महेश्वर, अति सम्मानित अतिथि शौंडिक जागरण मंच सिल्ली के संरक्षक प्रमोद, सम्मानित अतिथि अखिल भारतीय शौंडिक संघ के प्रदेश संयोजक निर्मल चंद्र एवं झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ के हजारीबाग जिला अध्यक्ष चौधरी प्रसाद उपस्थित होंगे.
मौके पर डॉ केएन प्रसाद, भीम साव, दिलीप, अनिल, आनंद प्रसाद, विश्वधारी, हीरालाल, सुदर्शन, जमुना साव, देवेंद्र प्रसाद, सतीशचंद्र प्रसाद, बसंत कुमार, रामा शंकर, संतोष, गणोश प्रसाद, राजेश प्रसाद, रवींद्र कुमार, दिगंबर प्रसाद, मथुरा साव, राजेश, संजय प्रसाद, देवशरण प्रसाद पप्पू , हरि रत्नम प्रसाद, प्रेम प्रसाद, शिव दयाल प्रसाद, राजेंद्र नारायण, रतन प्रसाद, जनक प्रसाद, लखन प्रसाद, मनोज प्रसाद, अविनाश प्रसाद, सुनील प्रसाद, विकास प्रसाद सहित 25 गांव के प्रतिनिधि उपस्थित थे.