19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समरस समाज के लिए आगे आयें

समरस समाज के लिए आगे आयेंआरएसएस ने नववर्ष कार्यक्रम का किया आयोजन फोटो फाइल 8आर-बी-आरएसएस के नववर्ष कार्यक्रम को संबोधित करते सर संघ चालक मंगलम.रामगढ़. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामगढ़ जिला के तत्वावधान में आठ अप्रैल को गांधी स्मारक उवि प्लस टू के मैदान में जिला के प्रत्येक शाखा पर भारतीय नववर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया […]

समरस समाज के लिए आगे आयेंआरएसएस ने नववर्ष कार्यक्रम का किया आयोजन फोटो फाइल 8आर-बी-आरएसएस के नववर्ष कार्यक्रम को संबोधित करते सर संघ चालक मंगलम.रामगढ़. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामगढ़ जिला के तत्वावधान में आठ अप्रैल को गांधी स्मारक उवि प्लस टू के मैदान में जिला के प्रत्येक शाखा पर भारतीय नववर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ नववर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम को संघ की रीति-नीति के अनुसार मनाया गया़ मौके पर जिला सर संघ चालक तिलक राज मंगलम ने आर्शीवचन किया़ मुख्य वक्ता के रूप में ज्ञानब्रह्म पाठक मौजूद थे़ इस मौके पर श्री मंगलम ने उपस्थित आरएसएस कार्यकर्ताओं को समरस समाज की रचना के लिए आगे आने को कहा़ एक सशक्त हिंदुस्तान बनाने और विश्व सिरमौर बनाने के लिए समाज के सारे भेदभाव को समाप्त करने का आग्रह किया़ मुख्य वक्ता वैदिक एकल अभियान के केंद्रीय प्रतिनिधि ज्ञानब्रह्म पाठक ने वर्ष प्रतिपदा के दिन के महत्व की जानकारी दी़ बताया गया कि इसी दिन पृथ्वी का जन्म, सृष्टि संवत का प्रथम दिन आदि शक्ति मां जगत जननी दुर्गा जी का नवरात्रा आरंभ, मर्यादा पुरुषोतम श्री राम का राज्यारोहण, शकरी विक्रमा दित्य का विजयोत्सव, महर्षि दयानंद का आर्य समाज की स्थापना, संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेगडेवार जी का जन्मदिन आदि को मनाया जाता है़ उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक सनातन आकांक्षा के अनुरूप सामाजिक समरसता के रूप में वर्ष प्रतिपदा को मनाया जा रहा है़ सामाजिक एकता हमारी सनातन आकांक्षा रही है़ जिला स्तरीय नववर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम में रामगढ़ कार्यवाह विनय कुमार सिंह, कौशलेंद्र कुमार, सूरज, सुमित, रामधनी, पप्पू सिंह, जिला विद्यार्थी प्रमुख सुमीत कुमार, नगर विस्तार सूरज, अभाविप के हजारीबाग विभावि संयोजक राजेश कुमार ठाकुर, डॉ संजय सिंह, विहिप के मनोज पोद्दार, चंदेश्वर मुंडा, महेश, संतोष साव, सतोष कुमार, राजदीप रंजन,चंदन, राजीव पामदत, सूर्यवंश श्रीवास्तव, छोटन सिंह सहित काफी संख्या में संघ कार्यकर्ता मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें