चितरपुर : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है. कोई भी ग्रामीण पथ एनएच से सीधे जुड़ेगा. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें. उक्त बातें मुख्य अतिथि विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को कही.
वे चितरपुर प्रखंड के बड़कीपोना के डुड़गी स्थित हरिहर महतो के घर से बघलतवा गुनेश्वर महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण समारोह में बोल रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने पूजा-अर्चना कर आधारशिला रखी. यह कार्य लगभग 22 लाख की लागत से होना है. उधर, विधायक ने बड़कीपोना में मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना की भी आधारशिला रखी. यह कार्य लगभग 11 लाख की लागत से किया जाना है.
मौके पर ब्रह्मदेव महतो, रफीक अनवर, मुकेश दांगी, अमृत लाल मुंडा, सखिचंद दांगी, राकेश कुमार दांगी, नंदकिशोर राम दांगी, अमृत कुमार, मोहन कुमार, विजय कुमार, मनोज पासवान, अब्दुल अंसारी, सुबोध पांडेय, मुकेश प्रसाद, धर्मेद्र राम, वीरेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, राधेश्याम महतो आदि शामिल थे.