डाड़ी प्रखंड में पानी की समस्या गहरायी पारा 40 के आसपास पहुंचा कुएं व तालाब सूख रहे हैं जानवरों को भी हो रही है परेशानीफोटो 6गिद्दी4,5-सूखा पड़ा कुआं व बेकार पड़ा चापानलगिद्दी (हजारीबाग) ़ डाड़ी प्रखंड के कई गांवों में पानी की समस्या अब गहराने लगी है. अधिकांश कुएं सूख गये हैं. कई चापानल जवाब दे रहे हैं. लोग पानी के लिए भटक रहे हैं, लेकिन लोगों को पानी मुश्किल से मिल पा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन इसी तरह क्षेत्र में भीषण गरमी पड़ती रही, तो पानी के लिए कई गांवों में त्राहिमाम मच सकता है. पारा 40 के आसपास पहुंच गया है. भीषण गरमी के कारण हेसालौंग, डाड़ी, होसिर, नापो, मिश्राइनमोढ़ा, कनकी, रबोध, रिकवा आदि गांवों के अधिकांश कुएं सूख गये हैं और कुछ सूखने के कगार पर है. गांवों के लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. चालू चापानलों में लोगों की भीड़ पानी के लिए हमेशा लगी रहती है. कई चापानल का पानी पीने योग्य नहीं है, लेकिन मजबूरीवश लोगों को पीना पड़ रहा है. क्षेत्र में कई चापानल मरम्मत के अभाव में बेकार पड़े हुए हैं. पीएचइडी विभाग ने कुछ पंचायतों में चापानल मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. पानी की समस्या इतनी गंभीर हो गयी है कि लोगों को नहाना-धोना मुश्किल हो रहा है. तालाब आदि सूखने से जानवारों को भी पानी के लिए परेशानी हो रही है. लोगों ने बताया कि पानी की वजह से उनकी दिनचर्या बदल गयी है. डाड़ी प्रखंड के नापो, होसिर, रबोध आदि गांवाें में पानी की समस्या सबसे अधिक गंभीर बनी हुई है. पानी के लिए लोग अहले सुबह उठते हैं. कई ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजना से जलमिनार का निर्माण लाखों रुपये की लागत से किया गया है, लेकिन बिजली नहीं मिलने के कारण यह यूं ही बेकार पड़ा हुआ है. जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि हेसालौंग, रबोध सहित अन्य पंचायतों में पानी की समस्या दूर करने का प्रयास किया जा रहा है़
BREAKING NEWS
डाड़ी प्रखंड में पानी की समस्या गहरायी
डाड़ी प्रखंड में पानी की समस्या गहरायी पारा 40 के आसपास पहुंचा कुएं व तालाब सूख रहे हैं जानवरों को भी हो रही है परेशानीफोटो 6गिद्दी4,5-सूखा पड़ा कुआं व बेकार पड़ा चापानलगिद्दी (हजारीबाग) ़ डाड़ी प्रखंड के कई गांवों में पानी की समस्या अब गहराने लगी है. अधिकांश कुएं सूख गये हैं. कई चापानल जवाब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement