सोलर सह फ्लोराइड रिमूवल प्लांट का उदघाटन
गिरिडीह में 20 करोड़
की लागत से चेकडैम बन रहा है
कुजू : राज्य की जनता को अब पानी की किल्लत नहीं होगी. पेयजल के लिए विभाग द्वारा कई योजनाएं लागू की गयी हैं. इसे धीरे-धीरे धरातल पर उतारी जा रही है. उक्त बातें पेयजल व स्वच्छता मंत्री जय प्रक ाश भाई पटेल ने गुरुवार को कही.
वे कुजू नया बाजारटांड़ में पीएचइडी विभाग द्वारा 26 लाख की लागत से बनाये गये सोलर सह फ्लोराइड रिमूवल वाटर प्लांट का उदघाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत से बचाव के लिए गिरिडीह में बारिश का पानी जमा कर उपयोग में लाने के लिए 20 करोड़ की लागत से चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है.