Advertisement
चिकित्साकर्मियों का मानदेय व अनुबंध बढ़ा
छावनी परिषद रामगढ़ की बैठक में पूर्व निर्धारित सात एजेंडों व एक पूरक एजेंडे पर विचार-विमर्श कर उन्हें पारित किया गया. अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सक डाॅ यूके साह के के मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी व अनुबंध पर कार्यरत एएनएम व लैब टेक्नीशियन के मानदेय में 15 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की गयी. रामगढ़ : छावनी परिषद […]
छावनी परिषद रामगढ़ की बैठक में पूर्व निर्धारित सात एजेंडों व एक पूरक एजेंडे पर विचार-विमर्श कर उन्हें पारित किया गया. अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सक डाॅ यूके साह के के मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी व अनुबंध पर कार्यरत एएनएम व लैब टेक्नीशियन के मानदेय में 15 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की गयी.
रामगढ़ : छावनी परिषद रामगढ़ की बैठक बुधवार को परिषद के सभागार मे हुई. इसकी अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर केबीके केशब ने व संचालन सदस्य सचिव सह मुख्य अधिशासी अधिकारी आरके द्विवेदी ने किया. बैठक में पूर्व निर्धारित सात एजेंडों व एक पूरक एजेंडे पर विचार-विमर्श कर उन्हें पारित किया गया. बैठक में विचार-विमर्श के बाद फरवरी माह के आय-व्यय के ब्योरे के लेखा-जोखा पारित किया गया.
साथ ही छावनी जनरल अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सक डाॅ यूके साह के अनुबंध को बढ़या गया तथा उनके मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी गयी. साथ ही अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत एएनएम व लैब टेक्नीशियन के अनुबंध को बढ़ाते हुए उनके मानदेय में 15 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की मंजूरी दी गयी. इसके अलावा बस पड़ाव से वाहन पड़ाव शुल्क व ग्रुप लैट्रिन से सेवा शुल्क वसूले जाने के लिए डाले गये टेंडर के दर को भी मंजूरी दी गयी.
बैठक में उपस्थित सदस्य : बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, सदस्य बेबी प्रसाद, पुरनी देवी, रेणू सिंह, अनमोल सिंह, राजेंद्र नायक, कैलाश मुंडा उर्फ चंदन मुंडा, प्रभु करमाली मौजूद थे. इनके अलावा परिषद के कर्मचारी बैठक में सहयोग व विभागीय जानकारियां देने के लिए मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement