27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली का तार गिरा बाल-बाल बचे लोग

भुरकुंडा : भुरकुंडा मेन रोड स्थित टाइटेनिक शू हाउस के समय उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब अचानक बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा. घटना में भारत मेडिकल हॉल भुरकुंडा के संचालक परमजीत सिंह धामी के परिवार के दो बच्चे समेत पांच लोग बाल-बाल बच गये. तार गिरने की घटना लोगों से […]

भुरकुंडा : भुरकुंडा मेन रोड स्थित टाइटेनिक शू हाउस के समय उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब अचानक बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा. घटना में भारत मेडिकल हॉल भुरकुंडा के संचालक परमजीत सिंह धामी के परिवार के दो बच्चे समेत पांच लोग बाल-बाल बच गये.
तार गिरने की घटना लोगों से महज एक फीट की दूरी पर घटी. घटना के बाद विद्युत विभाग के खिलाफ लोगों में गहरा आक्रोश है. लोगों ने विद्युत विभाग के एसडीओ व जूनियर इंजीनियर को पत्र देकर पूरे मामले से अवगत कराया है. कहा है कि भुरकुंडा क्षेत्र में विद्युत का तार काफी जर्जर है. तार में काफी कम दूरी पर ज्वाइंट है.
इससे लगातार तार टूटने की घटना के कारण लोगों की जान को हमेशा खतरा पहुंचने की आशंका बनी रहती है. जर्जर तारों के अलावा कई स्थानों पर बिजली विभाग लोहा अथवा सीमेंट के पोल के जगह लकड़ी के खूंटे से काम चला रहा है. तारों के नीचे गार्ड वायर तक नहीं लगाया गया है. तारों का जाल दिखाई पड़ता है. लोगों ने विद्युत विभाग से तत्काल तारों को बदलने व बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन करने की बात कही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें