Advertisement
घाटो में अवैध कोयला उत्खनन स्थलों का निरीक्षण
रामगढ़/घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन की खबर को सोमवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद सीसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन सक्रिय हो गया़ सुबह सीसीएल के झारखंड परियोजना के अवैध छह नंबर माइंस को सुरक्षा निरीक्षक परमेश्वर नायक के नेतृत्व में डोजरिंग की गयी़ दोपहर बाद […]
रामगढ़/घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन की खबर को सोमवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद सीसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन सक्रिय हो गया़
सुबह सीसीएल के झारखंड परियोजना के अवैध छह नंबर माइंस को सुरक्षा निरीक्षक परमेश्वर नायक के नेतृत्व में डोजरिंग की गयी़ दोपहर बाद नयी एसडीओ किरण कुमारी पासी ने वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के अवैध उत्खन्न माइंस स्थल का निरीक्षण किया़ एसडीओ के साथ एसडीपीओ दीपक कुमार, सीओ मांडू रविंद्र कुमार, ओपी प्रभारी मनोज कुमार भी थे़ टीम ने केदला परियोजना के छह नंबर व गोसी के खदानों का निरीक्षण किया़
अवैध उत्खनन वाले जगह का नहीं किया गया निरीक्षण : प्रभात खबर ने वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के करमठिया, बंजी दुरूकसमार, जितरा टोंगरी, परसाबेड़ा आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला उत्खन्न करने का ध्यान आकृष्ट कराया था़
परंतु एसडीओ किरण कुमारी पासी को सिर्फ उन स्थानों का निरीक्षण कराया गया जहां पिछले एक वर्ष से अवैध कोयला उत्खनन स्थल से खनन का कार्य बंद है़ इस दौरान एसडीपीओ ने पूछे जाने पर बताया कि समय की कमी के कारण अन्य अवैध उत्खनन स्थलों का निरीक्षण नहीं किया जा सका है़
करमा क्षेत्र में चलाया गया डोजरिंग अभियान : कुजू़ सीसीएल कुजू प्रक्षेत्र के करमा परियोजना के निकट अवैध कोयला तस्करों द्वारा कोयला की तस्करी होने की सूचना पाकर रामगढ़ एसडीएम किरण कुमारी के नेतृत्व में पांच अवैध कोयला उत्खनन मुहानों को डोजर के माध्यम से बंद कराया गया.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के महुआटुंगरी में दो तथा परियोजना के पुराने ओबी डंप के निकट दामोदर नदी के किनारे तीन अवैध मुहानों की डोजरिंग करायी गयी. डोजर के माध्यम से सभी मुहानों को ओबी व पत्थर डाल कर बंद किया गया.
जिला प्रशासन के नेतृत्व में अवैध उत्खनन के विरुद्ध चलाये गये इस अभियान से अवैध कोयला उत्खनन कर्ताओं व कारोबारियों में भय व्याप्त है. अभियान में रामगढ़ एसडीपीओ दीपक कुमार, जिला खनन विभाग के अधिकारी, कुजू ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत, सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जेवाई कामड़े, हेमंत सिंह, मुकेश कुमार, चमरा लिंडा सहित अनेक सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement