रामगढ़ : रांची रोड स्थित विवा इंटरनेशनल स्कूल में 24 दिसंबर को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. मौके पर प्राचार्य तारा दत ने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है. स्कूल के प्रशासक उपेंद्र सिंह ने खेल में शामिल होने पर बच्चों की सराहना की.
खेल महोत्सव में टॉफी रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, गणित दौड़, जूता-धागा दौड़ आदि का आयोजन किया गया. इसमें बालक वर्ग में सरोजनी नायडू व बालिका वर्ग में कल्पना चावला सदन ने बाजी मारी. मौके पर कृष्ण कुमार, प्रवीण कुमार, पवन सिंह, अमित सिंह, विवेक सिंह, आकाश सिंह, संजय पॉल, उत्तम मिश्र, रीमा मजूमदार, पूनम जायसवाल, चंचला सिंह, निशा आदि उपस्थित थे.