28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विधायक जेपी पटेल ने कहा शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है. शिक्षित समाज से ही देश आगे बढ़ सकता है. बच्चों को ईमानदारी पूर्वक शिक्षा ग्रहण करना चाहिए़ मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि समय मूल्यवान होता है, बच्चों को इसका भी ख्याल रखना […]

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विधायक जेपी पटेल ने कहा
शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है. शिक्षित समाज से ही देश आगे बढ़ सकता है. बच्चों को ईमानदारी पूर्वक शिक्षा ग्रहण करना चाहिए़ मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि समय मूल्यवान होता है, बच्चों को इसका भी ख्याल रखना होगा.
गिद्दी (हजारीबाग) : झारखंड के पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. शिक्षा से ही बेहतर समाज की परिकल्पना की जा सकती है. बच्चों को ईमानदारी पूर्वक शिक्षा ग्रहण करना चाहिए. समय मूल्यवान होता है, उन्हें इसका भी ख्याल रखना होगा.
जाहिर है शिक्षित समाज से ही देश आगे बढ़ सकता है. उक्त बातें विधायक ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में सोमवार को आयोजित एक समारोह में कही. उन्होंने अपने मद से विद्यालय के अहाते में शौचालय निर्माण कराने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष राधेश्याम साहू ने कहा कि यह विद्यालय विपरीत परिस्थितियों में भी निरंतर आगे बढ़ रहा है. इस विद्यालय को जल्द ही जैक से स्थायी प्रस्वीकृति मिलने वाली है.
इसके पश्चात मुख्य अतिथि जेपी पटेल ने प्रदेश स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र प्रभाकर करमाली को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया. इस दौरान विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया. मुख्य अतिथि ने कई उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं अपने हाथों से परीक्षाफल दिया. अंत में अतिथियों को विद्यालय समिति के सदस्यों ने अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी.
इसका संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार पाल ने किया. इस मौके पर जिप सदस्य लखनलाल महतो, मुखिया पार्वती देवी, नरेश बेदिया, पंसस सुनीता अखौरी, सरिता देवी, उपमुखिया अनन्या मुखर्जी, शंकुतला देवी, प्राचार्य रमेश कुमार उपाध्याय, विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक सोमर महली, मुकेश उपाध्याय, चंद्रशेखर सिंह, झामुमो के प्रीतलाल महतो, सेवालाल महतो, सुजीत महतो, राजेश टुडू, सुरेंद्र महतो, राजेश्वर महतो, अरूण लाल, शमसुल हक, दीपू अखौरी, ममता देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें