18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेवी ब्लास्टिंग दर्जनों घर क्षतिग्रस्त

विरोध प्रदर्शन . भुरकुंडा कोलियरी की आउटसोर्सिंग परियोजना बलकुदरा बलकुदरा खदान में ब्लास्टिंग होने से कई घरों में दरार पड़ गयी. हालांकि इसमें लोग बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों ने आज से ब्लास्टिंग कार्य बंद करने की बात कही है. भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी की आउटसोर्सिंग परियोजना बलकुदरा में बुधवार दोपहर की गयी हेवी ब्लास्टिंग के […]

विरोध प्रदर्शन . भुरकुंडा कोलियरी की आउटसोर्सिंग परियोजना बलकुदरा
बलकुदरा खदान में ब्लास्टिंग होने से कई घरों में दरार पड़ गयी. हालांकि इसमें लोग बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों ने आज से ब्लास्टिंग कार्य बंद करने की बात कही है.
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी की आउटसोर्सिंग परियोजना बलकुदरा में बुधवार दोपहर की गयी हेवी ब्लास्टिंग के कारण खदान के समीप मांझी टोला के दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गये. घरों के क्षतिग्रस्त होने की घटना में घर के लोग बाल-बाल बच गये. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने घोषणा की है कि गुरुवार से खदान में ब्लास्टिंग कार्य नहीं होने देंगे. जब तक उन्हें पुनर्वासित नहीं किया जाता, यह आंदोलन जारी रहेगा. हेवी ब्लास्टिंग से बबलू हांसदा, वीरेंद्र मांझी, छोटेलाल मुर्मू, सुनील मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू समेत अन्य लोगों का घर क्षतिग्रस्त हुआ है. उक्त टोले में 43 घरों में लोग रहते हैं.
यह टोला खदान से बिलकुल सटा हुआ है. जब-जब आउटसोर्सिंग कंपनी पीएलआर द्वारा ब्लास्टिंग की जाती है, हमें घर छोड़ कर बाहर निकलना पड़ता है. आज हेवी ब्लास्टिंग से घर क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन ने अपना वादा आज तक नहीं निभाया. खदान खोलने के वक्त हमें पुनर्वासित करने का आश्वास दिया गया था. रैयत विस्थापित मोरचा के लोगों ने बताया कि हेवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने की मांग करते हुए उपायुक्त समेत सीसीएल के वरीय अधिकारियों को पत्र सौंपा गया था.
उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई. आज भी खदान में हेवी ब्लास्टिंग जारी है. विरोध प्रदर्शन करनेवालों में वीरेंद्र मांझी, छोटेलाल मुर्मू, शिवराज हांसदा, मनोज मांझी, मुकेश मुर्मू, पिंटू मुर्मू, चैता सोरेन, महादेव उरांव, कौलेश्वर करमाली, सुरेंद्र मांझी, रीता देवी, सुकरमनी देवी, लालमुनी देवी, मंटी, सुमित्रा, बसंती देवी, सारो मरांडी, बसंती आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें