भुरकुंडा : 29 मार्च को कोयला उद्योग में प्रस्तावित हड़ताल की सफलता के लिए बुधवार को भुरकुंडा की हाथीदाड़ी खदान के समीप संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा की पीट सभा हुई. अध्यक्षता लखेंद्र राय ने की. संचालन अशोक गुप्ता ने किया. सभा को उदय सिंह, पीडी सिंह, अर्जुन सिंह, नरेश मंडल, मुन्ना श्रीवास्तव, आरपी सिंह चंदेल आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि उक्त हड़ताल मजदूर हित के लिए जरूरी है. मजदूर इसके प्रति जागरूक भी हो रहे हैं.
निश्चित तौर पर मजदूरों के आगे सरकार को झुकना पड़ेगा. कहा कि आज देश में मजदूर हितों पर हमला बढ़ गया है. बताया गया कि भुरकुंडा में 10 मार्च को प्रधानमंत्री समेत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रियों का पुतला जलाया जायेगा. सभा में सूर्यदेव सिंह, संजय वर्मा, बासुदेव साव, विकास कुमार, मनोज कुमार, बेलो शर्मा, भगवान दास, सुधीर कुमार, अमित कुमार, रामप्रवेश, रामाशीष कुमार, रवि रंजन, प्रवीण, संतोष आदिउपस्थित थे.