घाटोटांड़ : शिवरात्री पर देर शाम वेस्ट बोकारो के 2 नंबर कुंआ से भगवान श्री शिव की बारात गाजे- बाजे के साथ निकली. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इसमें बाल कलाकार शिव-पार्वती सहित विभिन्न देवी-देवताओं का रूप घारण कर बारात में शामिल हुए.
बारात 12 नंबर चौक,बैंक मोड़, पुराना कांटा, दुर्गा मंडप होते हुए सेंट्रल साइट शिव मंदिर होकर वापस 2 नंबर कुंआ आया. इसमें अशोक यादव, सचिदानंद सोनी,मंजीत सिंह, शिवकुमार वर्मा, रवींद्र कुमार, अरुण कुमार,हरिओम मंडल, शंभु सिंह, दीपक राम, गुड्डू मुंडा, पवन कुमार, राजकुमार आदि शामिल थे.