14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोला में बनेगा महिला इंजीनियरिंग कॉलेज : मंत्री

गोला़ : रामगढ़ जिला के गोला में महिला अभियंत्रण महाविद्यालय का निर्माण होगा. इसकी स्वीकृति झारखंड सरकार द्वारा कर दी गयी है. महाविद्यालय के निर्माण में 104 करोड़ 37 लाख 11 हजार सात सौ रुपये प्राक्कलित राशि की स्वीकृति दी गयी है. बताया जाता है कि झारखंड सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा […]

गोला़ : रामगढ़ जिला के गोला में महिला अभियंत्रण महाविद्यालय का निर्माण होगा. इसकी स्वीकृति झारखंड सरकार द्वारा कर दी गयी है. महाविद्यालय के निर्माण में 104 करोड़ 37 लाख 11 हजार सात सौ रुपये प्राक्कलित राशि की स्वीकृति दी गयी है.
बताया जाता है कि झारखंड सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा गोला में कॉलेज की स्थापना की जायेगी. इसकी मंजूरी केबिनेट में मिल गयी है. बताते चलें कि गोला में पॉलिटेक्निक कॉलेज, आइटीआइ कॉलेज व चितरपुर में इंजीनियिरंग कॉलेज का निर्माण हो चुका है. पेयजल व स्वच्छता मंत्री के प्रयास से यहां कॉलेजों का निर्माण किया रहा है.
महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार कृतसंकल्प : झारखंड राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार कृतसंकल्प है.यह राज्य खनिज संसाधनों से भरा पूरा और धनी है. उक्त बातें पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि लेकिन यहां के छात्र-छात्राओं को विशेष कर छात्राओं को पर्याप्त तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण तकनीकी क्षेत्र में पूर्णरुपेण सफलता प्राप्त नहीं हो पा रहा है. जिसे देखते हुए छात्राओं को उच्च व तकनीकी शिक्षा दिलाने के लिए सरकार कार्य रही है.
उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला को एजुकेशन हब के रुप में विकसित किया जा रहा है. आने वाले दिनों में यहां छात्र -छात्राओं को सभी तरह की शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा. कॉलेज खुलने की खबर पर बुद्धिजिवी, शिक्षाविद् ने मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें