22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी के गार्ड की ट्रेन में हत्या

दुस्साहस़. वैक्यूम काट कर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम शुक्रवार को अपराधियों ने मालगाड़ी के गार्ड एमएल राम की ट्रेन में घुस कर हत्या कर दी़ हत्या से नाराज रेलकर्मियों ने रात भर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी व इस तरह की घटना पर रोक लगाने की मांग करते हुए […]

दुस्साहस़. वैक्यूम काट कर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
शुक्रवार को अपराधियों ने मालगाड़ी के गार्ड एमएल राम की ट्रेन में घुस कर हत्या कर दी़ हत्या से नाराज रेलकर्मियों ने रात भर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी व इस तरह की घटना पर रोक लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया.
पतरातू-बरकाकाना़ : पूर्व मध्य रेलवे के बरकाकाना सीआइसी रेल खंड पर शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने रेलवे गार्ड एमएल राम की निर्मम हत्या कर दी. पतरातू में कार्यरत गार्ड एमएल राम बीते दिन पतरातू मुख्यालय से गाड़ी संख्या 53343 (स्पेयर) से टोरी गये. जहां उन्हें ट्रेन नंबर एचआइएनवी इंजन नंबर 3307/3194 का कार्य प्रभार मिला.
कार्य प्रभार लेने के बाद वे शाम पांच बज कर 25 मिनट पर वहां से रवाना हुए. पतरातू आने के क्रम में हेहेगढ़ा स्टेशन के समीप किलोमीटर संख्या 219‍/10 पर असामाजिक तत्वों ने एसीओ (वैक्यूम काट कर ट्रेन रोकना) किया. इसके बाद पुन: किलोमीटर संख्या 235/31 लगभग सात बज कर 20 मिनट पर एसीओ किया गया. ट्रेन रूकते ही अपराधी उस पर चढ़ गये और गार्ड डब्बे में मौजूद गार्ड एमएल राम को बेरहमी से पीटा. अपराधियों ने पीट-पीट कर व सर कुचल कर गार्ड की हत्या कर दी. जैसे ही घटना की सूचना फैली रेलवे के रनिंग कर्मियों द्वारा कार्य का बहिष्कार आरंभ कर दिया गया. देर रात से ही विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों को रोक दिया गया. घटना से रेलवे कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है.
रेलवे कॉलोनी में मातम : एमएल राम की हत्या के बाद रेलवे डीजल कॉलोनी में शोक की लहर फैल गयी है. एमएल राम की पत्नी व परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. शनिवार को दिन के दो बजे रेलवे प्रबंधन द्वारा एमएल राम का शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया. इनका दाह संस्कार दामोदर नदी तट पर किया जायेगा. एमएल राम को छह लड़कियां व एक लड़का है. जिसमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है. उनका पुत्र भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है.
दाह संस्कार के लिए तत्काल राशि दी गयी : एमएल राम के दाह संस्कार के लिए रेलवे द्वारा तत्काल सहयोग राशि दी गयी. धनबाद के कल्याण निरीक्षक राकेश सिंह द्वारा दाह संस्कार के लिए 25 हजार की राशि सीनियर डीपीओ के माध्यम से भेजी गयी है. मौके पर सीवाइएम पीके गांगुली भी थे.
रनिंग स्टाफ ने दिया धरना : घटना के बाद रेलवे कर्मियों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है. सुबह छह बजे से ही रनिंग कर्मियों व गार्ड द्वारा धरना दिया गया. धरना के माध्यम से रनिंग कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गयी. कहा गया कि आये दिन अपराधकर्मी इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. जिससे कर्मियों में कार्य के दौरान हमेशा भय बना रहता है. धरना के बाद मंडल रेल प्रबंधक धनबाद को मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया गया.
जिसमें मृत गार्ड के बचे हुए सेवाकाल के वेतन का एकमुश्त भुगतान, मृतक के आश्रित को तत्काल तृतीय श्रेणी में नियुक्ति, मृत गार्ड को शहीद का सम्मान देते हुए उसे पूर्ण लाभ देने, घटना की सीबीआइ जांच करा कर दोषियोफ्कोकी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने, सीआइसी सेक्शन में कार्यरत सभी गार्ड व चालक को बरवाडीह से मैक्लुस्कीगंज के बीच ट्रेन में सुरक्षा गार्ड प्रदान करने, सभी गाड़ियों के ब्रेकभान का दरवाजा व खिड़की को ठीक करने व बरवाडीह मुख्यालय के सभी गार्ड को वॉकी-टॉकी अविलंब प्रदान कराने की मांग की गयी है.
मंडल रेल प्रबंधक के दूरभाष पर आश्वासन के बाद कर्मियों ने धरना समाप्त किया. मौके पर अवधेश कुमार, अशोक प्रसाद, एके सिन्हा, उदय प्रसाद, संतोष कुमार, हिमांशु कुमार, सीएल यादव, एस अंसारी, विप्लव विश्वास, सुरेंद्र प्रसाद, एसके ठाकुर, आरआर उपाध्याय, कीर्ति कुमार, आकाश आनंद, यूपी साव आदि उपस्थित थे.
इसीआरकेयू की आपात बैठक : घटना को लेकर इसीआरकेयू शाखा दो के कार्यालय में आपात बैठक हुई.बैठक में गार्ड एमएल राम की हत्या पर शोक जताया गया. साथ ही भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए रेल प्रबंधन से सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की गयी. बैठक में एमएल राम के परिवार वालों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की गयी. मौके पर कपिल रजक, मो हारूण, एसके श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार, एसडी पोददार, शैलेश कुमार राय, रेखा पांडेय, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.
कौन-कौन सी ट्रेनें रुकी रहीं : घटना के बाद विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया. जिसमें अप शक्तिपुंज एक्सप्रेस पतरातू स्टेशन पर रात 11.54 से, डाउन रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस राय स्टेशन पर रात 12.02 से, अप संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस बरवाडीह स्टेशन पर सुबह 3.20 से, डाउन डेहरी बरका सवारी गाड़ी खलारी में रात 12 बजे से, अप रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस लातेहार में सुबह 4.15 बजे से खड़ी थी.
इसके अलावा बरकाकाना स्टेशन से खुलनेवाली बरका-टाटा, बरका-गोमो, बरका-मुगलसराय सवारी गाड़ी वहीं खड़ी रही. शनिवार सुबह लगभग सात बजे से गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ.
बरकाकाना स्टेशन पर किया प्रदर्शन : घटना के बाद बरकाकाना स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के बाहर भी रेल कर्मियों ने प्रदर्शन किया. इसमें मो बहाव, ओपी शर्मा, एनके विद्यार्थी, दीपक राउत, डीके शर्मा, डीके टुड्डू, मुरलीधर वर्मा, एके मिश्रा, अभिषेक सिन्हा, छत्रधारी महतो, विक्रम राम, टीके सेन, एमके राणा, डीके मैत्रा, आरके प्रसाद, इम्तियाज, पीके सिंह, एलआर महतो, एके सिन्हा, एके गुप्ता, पी एक्का, एनके यादव, वी राम, एनके मित्रा, एम कुजूर समेत कई रेल कर्मी शामिल थे.
हत्यारों को शीघ्र पकड़ने की मांग: गार्ड हत्या के बाद प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे इसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री मो ज्याउद्दीन ने बताया कि रेल कर्मियों की सुरक्षा पर रेल प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है. उन्होंन हत्यारों को जल्द पकड़ने, मालगाड़ी में स्कॉट पार्टी देने, वॉकी-टॉकी यंत्रों को दुरूस्त करने, गार्ड वैन के खिड़की-दरवाजों की मरम्मत कराने, मृतक के आश्रित को जल्द नौकरी देने की मांग रेल प्रबंधन से की गयी है.
ज्याउद्दीन ने घटना के बाद जीआरपी थाना बरकाकाना द्वारा घटना के घंटों बीत जाने के बाद मेमो नहीं लेने पर आक्रोश जताया. बताया कि घटना रात लगभग आठ बजे की है. रेल प्रबंधन द्वारा लगभग 2.30 बजे जीआरपी को मेमो सौंपा गया़ जिसे जीआरपी बरकाकाना द्वारा लगभग पौने सात बजे जमा लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें