भुरकुंडा : दुंदूवा बस्ती के ग्रामीणों की बैठक गुरुवार को सरना स्थल रिवर साइड में हुई. इसकी अध्यक्षता भगत सोरेन व संचालन धनीराम मांझी ने की. बैठक में कहा गया कि 21 अक्तूबर 2013 को दुंदूवा बस्ती आंगनबाड़ी का चुनाव हुआ था.
इसमें बस्ती के दीपक बेदिया की पत्नी संध्या देवी को आमसभा में सेविका चुना गया था. सीडीपीओ ने उन्हें औपबंधिक पत्र भी सौंपा था. लेकिन पतरातू प्रखंड के उप प्रमुख अनिल सिंह द्वारा इस चयन को रद्द कर दिया गया है. श्री सिंह ने स्थानीयता का सवाल उठाया है.
ग्रामीणों ने कहा कि पोषक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोगों को ही चुना जाता है. संध्या देवी पोषक क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं. नियमानुसार संध्या देवी पूरी पात्रता रखती हैं. उसके चयन को रद्द करना सही नहीं है. कहा गया कि यदि संध्या देवी को सेविका पद पर बहाल नहीं किया गया, तो ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत के बाद आंदोलन शुरू किया जायेगा.
बैठक में शंकर मांझी, भुवनेश्वर मांझी, राजेश महली, विनोद किस्कू, गुल्लू मांझी, सोमर बेदिया, रंजीत मांझी, मुकेश बेदिया, दीपक बेदिया, विजय हेंब्रम, प्रकाश हेंब्रम, किरण देवी, मरियम, अमृता केरकेट्टा, पारो केरकेट्टा, बसंती देवी, सरस्वती देवी, शनिचरी देवी, मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे.
दूसरी ओर, उप प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि गुरुवार को उन्होंने सीडीपीओ के साथ मिल कर पोषक क्षेत्र का निरीक्षण किया. आम सभा में कम उपस्थिति होने व कोरम पूरा नहीं होने के कारण इस चुनाव को रद्द किया गया है. पोषक क्षेत्र में आने वाले लोगों को ही चुना जायेगा.