Advertisement
शिवशंकर बने भाजपा जिलाध्यक्ष
रामगढ़ : रामगढ़ जिला के वरिष्ठ भाजपाई शिवशंकर बनर्जी उर्फ पप्पू बनर्जी को सोमवार को सर्वसम्मति से भाजपा का रामगढ़ जिलाध्यक्ष चुना गया. भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रभारी सीमा शर्मा व चुनाव पर्यवेक्षक आशा लकड़ा ने रामगढ़ चेंबर भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी थी. मौके पर भाजपा के प्रदेश […]
रामगढ़ : रामगढ़ जिला के वरिष्ठ भाजपाई शिवशंकर बनर्जी उर्फ पप्पू बनर्जी को सोमवार को सर्वसम्मति से भाजपा का रामगढ़ जिलाध्यक्ष चुना गया. भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रभारी सीमा शर्मा व चुनाव पर्यवेक्षक आशा लकड़ा ने रामगढ़ चेंबर भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी थी.
मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद भी मौजूद थे. सर्वप्रथम चुनाव प्रभारी द्वारा रामगढ़ जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन की मांग की गयी. इस पर एकमात्र नामांकन पप्पू बनर्जी द्वारा दाखिल किया गया. इनके समर्थन में रामगढ़ जिला के 22 मतदाताओं में से 21 ने प्रस्तावक व समर्थन में हस्ताक्षर किये थे. मात्र एक नामांकन दाखिल होने के कारण चुनाव प्रभारी सीमा शर्मा ने भाजपा के रामगढ़ जिलाध्यक्ष के रूप में शिवशंकर बनर्जी उफ पप्पू बनर्जी के नाम की घोषणा कर दी.
घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी करते हुए पप्पू बनर्जी को फूल मालाओं से लाद दिया. कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम को राकेश प्रसाद, बैजनाथ गुप्ता, अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रकाश मिश्रा, कुमार महेश सिंह, रणंजय कुमार कुंटू आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मुन्ना सिन्हा, महेश चौधरी, संजय लाला, मनोज सिंह, सुबोध सिंह, आसिफ इकबाल समेत काफी संख्या में कार्यकर्तामौजूद थे.
राज्य के अन्य जिलों के लिए रामगढ़ बना उदाहरण : सीमा शर्मा
सर्वसम्मति से हुये चुनाव के बाद चुनाव प्रभारी सीमा शर्मा ने कहा कि रामगढ़ के सभी मतदाता नेता व कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. इनलोगों द्वारा सर्वसम्मति से एक व्यक्ति पर विश्वास जता कर राज्य भर में संगठन के लिए उदाहरण पेश किया है. मौक पर पर्यवेक्षिका के रूप में आयी रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष संगठन को मजबूत करेंगे तथा सब को साथ लेकर चलेंगे.
सब को साथ लेकर संगठन चलाऊंगा : पप्पू बनर्जी
सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुने जाने पर पप्पू बनर्जी ने कहा कि वह सब को साथ लेकर संगठन चलायेंगे. उनकी कोशिश होगी कि किसी को नाराजगी नहीं हो. साथ ही पप्पू बनर्जी ने एक मुख्य बात यह कही कि वे जो लोग पार्टी की मुख्य धारा से किसी कारणवश दूर हो गये हैं, उन्हे भी संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement