Advertisement
न्यारी ने मरीन इंजीनियर बन कर किया नाम रोशन
मरीन इंजीनियर होने के नाते न्यारी नैन को दिया गया है एनआरआइ का स्टेटस कई देशों का भ्रमण करने के बाद अब अमेरिका जायेगी न्यारी रामगढ़ : वेतनमान व सुविधा के लिहाज से मरीन इंजीनियरिंग की नौकरी काफी आकर्षक मानी जाती है. लेकिन इस नौकरी में चुनौतियां भी कम नहीं है. फिर इस नौकरी में […]
मरीन इंजीनियर होने के नाते न्यारी नैन को दिया गया है एनआरआइ का स्टेटस
कई देशों का भ्रमण करने के बाद अब अमेरिका जायेगी न्यारी
रामगढ़ : वेतनमान व सुविधा के लिहाज से मरीन इंजीनियरिंग की नौकरी काफी आकर्षक मानी जाती है. लेकिन इस नौकरी में चुनौतियां भी कम नहीं है. फिर इस नौकरी में अगर कोई महिला हो तो चुनौतियां और भी बढ़ जाती है. लेकिन इन चुनौतियों को स्वीकार किया है रामगढ़ गोला रोड निवासी न्यारी नैन ने. न्यारी नैन ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर मरीन इंजीनियर बनी है.
गोला रोड निवासी विनोद कुमार सिन्हा की पुत्री न्यारी नैन रामगढ़ जिला की पहली मरीन इंजीनियर है. कोर्स समाप्ति के बाद न्यारी की विश्व प्रसिद्ध एंग्लो इस्टर्न अंतरराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी हुई है. अपने प्रशिक्षण के दौरान न्यारी नैन ने जापान, चीन, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया व म्यांमार की यात्रा की है. अब पदोन्नति पाकर न्यारी अमेरिका जायेगी. अमेरिका ने न्यारी को वीजा भी प्रदान कर दिया है. सिंगापुर में योगदान देने के बाद न्यारी समुद्र मार्ग से अमेरिका के लिए रवाना होगी. मरीन इंजीनियर होने के कारण उसे एनआरआइ का स्टेटस दिया गया है.
पढ़ाई में शुरू से ही काफी तेज थी न्यारी : कॉलेज के दिनों में न्यारी ने मरीन इंजीनियर का कोर्स करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. एनसीआर स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आइएमआइ ने उसे अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया व बेस्ट ऑल रांउडर के खिताब से नवाजा था.
खेलकूद से लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी न्यारी हमेश अव्वल रही. वर्ष 2012 में दिल्ली में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में वह अव्वल रही. इस प्रतियोगिता में जेएनयू व दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. न्यारी की शिक्षा-दीक्षा रामगढ़ के आर्मी स्कूल में हुई है. आर्मी पब्लिक स्कूल में आज भी न्यारी नैन को शिक्षक-शिक्षिका याद करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement