विपक्षी बोले : छलावा
रामगढ़ : झारखंड सरकार ने वर्ष 2016-17 का बजट पेश कर दिया है. बजट का आम तौर लोगों ने स्वागत किया है. वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे एक छलावा बताया है. अधिवक्ता आनंद अग्रवाल ने बजट को अच्छा बताते हुए कहा कि एचआइवी पीड़ितों को पेंशन देने का निर्णय अच्छा है. भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डाॅ संजय सिंह ने बजट को काफी अच्छा बताया तथा कहा कि बजट में बालिका शिक्षा के विकास के लिए उठाया गया कदम स्वागत योग्य है. साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेजों में डिजीटल लाइब्रेरी बनाये जाने को भी स्वागत योग्य कदम बताया.
आजसू नेता सज्जन पारीक ने जिलों में शीत गृह निर्माण करने के निर्णय को अच्छा बताया. साथ ही रामगढ़ में महिला पॉलिटेक्निक का कार्य प्रारंभ किये जाने के निर्णय की सराहना की.
छात्रा कालो कुमारी ने विद्यार्थियों को सोलर लैंप दिये जाने के निर्णय से उत्साहित दिखी. छात्रा राखी कुमारी व रेणु कुमारी ने सोलर लैंप व छात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया को सरल करने का स्वागत किया.
वहीं झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने इसे मात्र एक घोषणा बताया तथा कहा कि इस सरकार में केवल घोषणा ही की जा रही है. कांग्रेस नेता शांतनु मिश्रा ने कहा कि बजट में की गयी घोष्णा मात्र छलावा साबित होगी. यह केवल जनता का आइ वाश है. वहीं चिकित्सक चेतन चतुर्वेदी ने ग्रामीणों के बीच एलइडी बल्ब बांटे जाने की योजना का स्वागत किया. प्राचार्य सुषमा पांडेय ने बजट को अच्छा बताते हुये महिला कल्याण के लिए किये गये घोषणा का स्वगत किया है.