झारखंड स्वास्थ्य सेवा संघ की बैठक
रामगढ़ : झारखंड स्वास्थ्य सेवा संघ की बैठक बुधवार को जिला सिविल सजर्न कार्यालय में बुधवार को प्रभारी सीएस डॉ ए एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बताया गया कि बीते दिन धनबाद गोविंदपुर में डॉ जितेश रंजन के साथ ओपीडी के दौरान अभिप्रमाणित करने को लेकर मारपीट की गयी.
ओपीडी के दौरान चिकित्सक के पास समय का अभाव होता है. संघ चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना की कड़ी निंदा करता है. संघ के प्रदेश सह–सचिव डॉ केएन प्रसाद ने बताया कि ओपीडी के समय कई काम करने होते हैं. ऐसे में काफी परेशानी होती है. बैठक में जेएडएमओ डॉ अभय प्रकाश, डॉ एके सिन्हा, डॉ विकास कुमार, डॉ वंदना गौड़, डॉ हिदायतुल्ला, डॉ स्वराज, डॉ राजीव राजन, डॉ शशिप्रभा आदि उपस्थित थे.