18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के काम में बिजली बनी बाधा

केबुल मिलते ही लाइन चालू कर दिया जायेगा रामगढ़ : छतरमांडू स्थित नवनिर्मित सदर अस्पताल (मातृ एवं शिशु केयर अस्पताल) को नये भवन में पूर्ण रूप से शिफ्ट करने में बिजली एक समस्या बनी हुई है. उपायुक्त के आदेश के बाद नव निर्मित सदर अस्पताल में शिफ्ट होने की पहल शुरू की गयी. इसमें स्वास्थ्य […]

केबुल मिलते ही लाइन चालू कर दिया जायेगा
रामगढ़ : छतरमांडू स्थित नवनिर्मित सदर अस्पताल (मातृ एवं शिशु केयर अस्पताल) को नये भवन में पूर्ण रूप से शिफ्ट करने में बिजली एक समस्या बनी हुई है. उपायुक्त के आदेश के बाद नव निर्मित सदर अस्पताल में शिफ्ट होने की पहल शुरू की गयी. इसमें स्वास्थ्य विभाग के सामने शिफ्ट होने में सबसे बड़ी समस्या बिजली को लेकर खड़ी हो गयी. इसी बीच बिजली विभाग ने सीएस को बताया कि इस अस्पताल में विभागीय स्तर से बिजली का कनेक्शन लेना जरूरी है. अब तक जो कनेक्शन है वह विभागीय स्तर पर नहीं लिया गया है.
सीएस ने विभागीय स्तर पर बिजली कनेक्शन का दिया आवेदन
सदर अस्पताल में जल्द से जल्द आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. इसे लेकर सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग को एक आवेदन बिजली विभाग से कनेक्शन लेने के लिए दिया है. बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफारमर से मीटर तक सर्विस केबुल उपलब्ध कराने के लिए सीएस को पत्राचार किया है.
पत्राचार के चार-पांच दिन बीतने के बावजूद अब तक सर्विस केबुल बिजली विभाग को उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. इससे सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा शुरू नहीं की जा सकी है. बता दें कि विभागीय स्तर पर सदर अस्पताल का उदघाटन मुख्यमंत्री झारखंड सरकार द्वारा कर दिया गया है. उत्क्रमित सदर अस्पताल रामगढ़ से काफी सामानों को छतरमांडु के नये भवन में ले जाने की प्रक्रिया चल रही है.
लेकिन बिजली की समस्या के कारण नये सदर अस्पताल में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल रही है. जबकि लगभग चिकित्सकों को सदर अस्पताल स्थानांतरण किया गया है. सदर अस्पताल के छतरमांडू में शिफ्ट होने में आनेवाली समस्या के कारण पुराने अस्पताल रामगढ़ में आकस्मिक सेवा लोगों को मिल रही है.
बिजली के कनेक्शन के साथ ही सदर में स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगेगी : सीएस
सदर अस्पताल में ग्रामीणों को पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने के प्रश्न पर सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए बिजली का होना जरूरी है. इसके लिये विभागीय स्तर पर आवेदन दिया गया है.
बिजली विभाग द्वारा एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफारमर लगा कर बिजली का कनेक्शन देने की बात कही गयी थी. ट्रांसफारमर लगा दिया गया है. बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफारमर से मीटर तक के लिए केबुल उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. विभागीय पहल जारी है. जल्द ही बिजली की समस्या का समाधान होगा और छतरमांडू सदर अस्पताल में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा मिलने लगेगा़
ट्रांसफारमर लगाया जा चुका है: एसडीओ
सहायक विद्युत अभियंता रामगढ़ एचपी शर्मा ने कहा कि सदर अस्पताल में 200 केवीए का ट्रांसफारमर चार्ज किया गया है. मीटर से ट्रांसफारमर तक का केबुल उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग का काम है. इसके लिये सीएस रामगढ़ को विभागीय स्तर पर पत्राचार किया गया है. केबुल मिलते ही उसे दोनों में जोड़ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें