Advertisement
विरोध के बाद भी तोड़ा गया कूड़ादान
रामगढ़ : गोल पार के तिरंगा चौक पर बुधवार को एक कूड़ेदान को तोड़े जाने को लेकर विवाद हो गया. कूड़ेदान तोड़े जाने का विरोध मुहल्ले की महिलाएं विशेष रूप से कर रहीं थी. वहीं बाद में कूड़ेदान हटाने के समर्थन में भी कुछ महिलाएं सामने आ गयी. लोगों का कहना था कि कुछ लोगों […]
रामगढ़ : गोल पार के तिरंगा चौक पर बुधवार को एक कूड़ेदान को तोड़े जाने को लेकर विवाद हो गया. कूड़ेदान तोड़े जाने का विरोध मुहल्ले की महिलाएं विशेष रूप से कर रहीं थी. वहीं बाद में कूड़ेदान हटाने के समर्थन में भी कुछ महिलाएं सामने आ गयी.
लोगों का कहना था कि कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए वार्ड नंबर दो के सदस्य अनमोल सिंह ने जबरन कूड़ेदान को हटवाया है. लोगों का कहना था कि मुहल्ले में सड़क निर्माण का हवाला देकर कूड़ेदान को हटाया जाना गलत है. कूड़ादान सड़क से काफी दूर स्थित था. अब मुहल्ले के लोगों व महिलाओं को कूड़ा फेंकने के लिए काफी दूर जाना पड़ेगा. विरोध के बावजूद कूड़ादान तोड़ दिया गया. इस क्रम में पूरे समय तिरंगा चौक पर वार्ड सदस्य अनमोल सिंह मौजूद रहे.
लोगों का आरोप था कि जब महिलायें विरोध कर रहीं थीं तो सड़क निर्माण में लगे मजदूर भाग गये थे. बाद में वार्ड सदस्य ने अपने कुछ आदमियों से उक्त कूड़ेदान को तुड़वा दिया. इसके बाद तिरंगा चौक निवासी महिला-पुरुषों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन छावनी परिषद के सीइओ को सौंप जबरन कूड़ादान तोड़े जाने की शिकायत की है. आवेदन में लिखा गया है कि वार्ड सदस्य ने कई दशक से स्थापित कूड़ादान को जबरन तुड़वाया है. लोगों ने पुन: उसी स्थान पर पक्के कूड़ादान निर्माण की मांग की है.
चौक को सुंदर बनाया जायेगा
इस संबंध में पूछे जाने पर वार्ड सदस्य अनमोल सिंह ने कहा कि सारे आरोप गलत हैं. सड़क पर कूड़दान आ रहा था. चौक को सुंदर बनाया जायेगा. इसी दिशा में कार्य किया जा रहा है. उक्त स्थल पर प्लास्टिक के कूड़ेदान लगाये जायेंगे. काफी प्रयास के बाद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement