28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी देता है : सुधीर

मोमेंटो देकर 12वीं कक्षा के बच्चों को दी गयी विदाई गिद्दी(हजारीबाग) : डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी में बुधवार को आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन कार्यक्रम से समारोह की शुरूआत हुई. समारोह के मुख्य अतिथि डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने कहा कि […]

मोमेंटो देकर 12वीं कक्षा के बच्चों को दी गयी विदाई
गिद्दी(हजारीबाग) : डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी में बुधवार को आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन कार्यक्रम से समारोह की शुरूआत हुई.
समारोह के मुख्य अतिथि डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने कहा कि डीएवी विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी देता है. यह बात सच है कि संस्कार से ही संसार जीता जा सकता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि 12वीं की परीक्षा बिल्कुल नजदीक है.
ईमानदारीपूर्वक मेहनत करेंगे, तो निश्चित रूप से अपेक्षा के अनुरूप सफलता मिलेगी. मेहनत से जी नहीं चुराये. उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमें आशा है यहां के बच्चे विद्यालय का मान-सम्मान व गौरव जरूर बढ़ायेंगे. गिद्दी पीओ आरके सिन्हा ने बच्चों से कहा कि मजबूत विश्वास और अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें.
सफलता आप सब की कदम चुमेगी. गिद्दी वाशरी पीओ आरके मिश्रा, सैनाथ गंझू ने कहा कि डीएवी स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सुसंस्कारी बनाता है. हमें उम्मीद है कि यहां के बच्चे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. प्राचार्य एमके सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को लगन, परिश्रम तथा समय नियोजन का मूलमंत्र दिया. उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसके पश्चात अतिथियों ने स्कूली बच्चों को मोमेंटो प्रदान किया. इसके पूर्व विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसका संचालन शिक्षक सुनील कुमार ने किया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें