Advertisement
प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन जारी
विफल हुई वार्ता, डटे लोग. भदानीनगर : प्रदूषण के खिलाफ भदानीनगर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों द्वारा श्री वेंकटेश स्पंज आयरन फैक्टरी के समक्ष शनिवार से शुरू किया गया धरना सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. हालांकि आंदोलन को वापस कराने को लेकर फैक्टरी प्रबंधन की ओर से जिला व स्थानीय प्रशासन की […]
विफल हुई वार्ता, डटे लोग.
भदानीनगर : प्रदूषण के खिलाफ भदानीनगर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों द्वारा श्री वेंकटेश स्पंज आयरन फैक्टरी के समक्ष शनिवार से शुरू किया गया धरना सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. हालांकि आंदोलन को वापस कराने को लेकर फैक्टरी प्रबंधन की ओर से जिला व स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में भरपूर प्रयास किया गया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों की मांग थी कि फैक्टरी पूरी तरह प्रदूषण पर अंकुश लगाये. वहीं फैक्टरी प्रबंधन इसके लिए समय की मांग कर रहा था.
हालांकि बाद में प्रबंधन द्वारा इस मामले पर लिखित आश्वासन भी दिया गया कि जब तक प्रदूषण पर पूर्ण रूपेण अंकुश नहीं लग जाता है, तब तक फैक्टरी को बंद रखा जायेगा. इसके बावजूद भी ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक निर्मला देवी के नेतृत्व में फैक्टरी प्रबंधन के इस आश्वासन को ठुकरा दिया. आंदोलनकारियों को रामगढ़ एसडीएम संगीता लाल, डीएसपी वीरेंद्र चौधरी, पतरातू सीओ रितेश जायसवाल ने भी समझाया. लेकिन इनका प्रयास भी विफल साबित हुआ. आंदोलनकारी फैक्टरी मालिक को भी बुलाने की मांग कर रहे हैं. आंदोलन स्थल पर सभा भी की गयी. मुख्य वक्ता विधायक निर्मला देवी व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ उनकी लड़ाई में वे साथ हैं.
उन्होंने इस मामले को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अधिकारियों को भी अवगत कराने की बात कही. मौके पर माले नेता देवकीनंदन बेदिया ने भी आंदोलन में साथ देने की घोषणा की. आंदोलन में मंजु लिंडा, रीना देवी, प्रीति उरांव, सोना देवी, मंजु देवी, सुनीता देवी, ललिता देवी, पालकी देवी, रीता, सरिता, विधायक प्रतिनिधि अंजु देवी, बालेश्वर बेदिया, चमनलाल, जसवंत कुमार, मनोज राम, बारीक अंसारी, हरि साव, अमित कुमार, द्वारिका महतो, सुरेश उरांव, अखिलेश टोप्पो, बालदेव उरांव, सूरज उरांव, लक्ष्मण करमाली, मंजीत करमाली, शीला, उषा रानी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement