27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजी टू में इंट्री करें, नहीं तो कार्रवाई : उपायुक्त

रामगढ़ : उपायुक्त कक्ष में सोमवार को झारखंड राजस्व व झारखंड लिटीगेशन पॉलिसी की बैठक उपायुक्त डा सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचलों के सीओ से आदिवासी व गैर मजरुआ भूमि के हस्तांतरण के संबंध में जानकारी ली. साथ ही भूमि हस्तांतरण के लंबित अभिलेखों को पंजी टू […]

रामगढ़ : उपायुक्त कक्ष में सोमवार को झारखंड राजस्व व झारखंड लिटीगेशन पॉलिसी की बैठक उपायुक्त डा सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचलों के सीओ से आदिवासी व गैर मजरुआ भूमि के हस्तांतरण के संबंध में जानकारी ली.

साथ ही भूमि हस्तांतरण के लंबित अभिलेखों को पंजी टू में तत्काल इंट्री करने का निर्देश दिया तथा इस मामले में साप्ताहिक बैठक कर प्रत्येक सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त डा सिंह ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि जो भी कर्मचारी पंजी टू के इंट्री में लापरवाही बरतते हैं अथवा नहीं भरते हैं. उनके निलंबन की अनुशंसा कर जिला को भेजने को निर्देश दिया.

साथ ही दोहरी जमाबंदी के मामले में प्रगति शून्य रहने पर नाजार होकर उपायुक्त ने कहा कि सभी सीओ प्रगति रिपोर्ट देने के बाद ही दिसंबर माह के वेतन की निकासी कर सकेंगें. साथ ही उपायुक्त ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि ठंढ को देखते हुये अलाव जलाने के लिए स्थल का चयन कर जब तक ठंढ महसूस हो तब तक अलाव जलाने की व्यवस्था करें.

बैठक में अधिकारियों द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गयी कि जिले में लिटीगेशन के रामगढ़ अंचल में 11, पतरातू अंचल में तीन, मांडू में एक तथा समाज कल्याण विभाग में दो मामले हैं. उपायुक्त ने अधिकारियों को इस पर निर्देश दिया कि नियमानुकूल काररवाई व दिये गये दिशा निर्देश के अनुसार काररवाई करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें