Advertisement
दुर्घटना में एक दर्जन घायल
मांडू : प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप एनएच 33 पर सड़क दुर्घटना में मुखिया समेत करीब एक दर्जन प्रखंड कर्मी घायल हो गये. यह घटना सोमवार शाम की है. घटना के बाद सभी जख्मी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू लाया गया. केंद्र के चिकित्सक डॉ वंदना गौड़ ने सभी घायलों का इलाज किया. प्रखंड […]
मांडू : प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप एनएच 33 पर सड़क दुर्घटना में मुखिया समेत करीब एक दर्जन प्रखंड कर्मी घायल हो गये. यह घटना सोमवार शाम की है. घटना के बाद सभी जख्मी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू लाया गया. केंद्र के चिकित्सक डॉ वंदना गौड़ ने सभी घायलों का इलाज किया.
प्रखंड की किमो पंचायत में योजना बनाओ अभियान के तहत गांव में विकास के योजना बनाने के लिए मुख्यालय मांडू के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक यात्री बस (जेएच 02वाइ/2850) से भ्रमण करने गये थे.
जब सभी प्रखंडकर्मी उक्त यात्री बस में सवार होकर मुख्यालय गेट में घुस रहे थे, इसी बीच हजारीबाग की ओर से तेज गति से जा रहे 12 चक्का ट्रक (जेएच 12सी/8560) की टक्कर हो गयी. इसमें बस डिवाइडर से से टकरा गयी. बस में सवार लइयो उत्तरी मुखिया बिंदु देवी, पंसस सेवक अर्जुन महली, रोजगार सेवक राजेश कुमार दास, छोटू महतो समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement