Advertisement
दूसरी बार जलायी गयी संजय की कार
भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के ऊपर धौड़ा निवासी संजय कुमार उर्फ मंतोष की कार को असामाजिक तत्वों ने फिर जला दी. इस बार भी पिछले बार की तरह उसकी नयी स्विफ्ट कार घर के बाहर खड़ी थी. उसे संजय ने रविवार को ही खरीदा था. देर रात किसी ने उसमें आग लगा दी. कार […]
भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के ऊपर धौड़ा निवासी संजय कुमार उर्फ मंतोष की कार को असामाजिक तत्वों ने फिर जला दी. इस बार भी पिछले बार की तरह उसकी नयी स्विफ्ट कार घर के बाहर खड़ी थी.
उसे संजय ने रविवार को ही खरीदा था. देर रात किसी ने उसमें आग लगा दी. कार में चालक प्रभु सोया हुआ था. जब उसे गंध व आग की तपन महसूस हुई, तो वह बाहर निकला और हल्ला किया. हल्ला सुन घर के लोग बाहर निकले. तब तक कार का अगला भाग जल चुका था. आनन-फानन में पूरा परिवार पानी लेकर गाड़ी में लगी आग को बुझाया.
इस हादसे में चालक प्रभु बाल-बाल बच गया. डेढ़ माह पूर्व भी संजय की 13 माह पुरानी स्विफ्ट कार भी जला दी गयी थी. उस वक्त भी कार पूरी तरह जल गयी थी. इस घटना से संजय व उसका परिवार हतप्रभ है. संजय ने भुरकुंडा थाना में आवेदन दिया है.
कार या चालक था टारगेट?
लगातार दूसरी बार एक ही जगह पर और एक ही अंदाज में कार जलाने की घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. संजय की पिछली बार और इस बार जलायी गयी कार में एक अंतर है. पिछली बार कार में कोई नहीं था. जबकि इस बार कार में उसका चालक प्रभु सोया हुआ था.
यदि प्रभु को उठने में पांच मिनट भी और देर होता, तो इंजन के अगले भाग में मौजूद ज्वलनशील पदार्थ से कार एकबारगी विस्फोट कर जाता. ऐसे में चालक का बचना मुश्किल था. लोगों का कहना है कि इस बार भी किसी असामाजिक तत्व ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर संजय की कार जलायी या फिर उनका टारगेट चालक था. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement