रामगढ़ : जिले भर के मनरेगा कर्मी 14 वें दिन भी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर डटे रहे. मनरेगा कर्मियों ने समाहरणालय परिसर में धरना भी दिया. वहीं दूसरी ओर उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह द्वारा हड़ताली मनरेगा कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए एक कनीय अभियंता समेत आठ रोजगार सेवकों को बरखास्त कर दिया.
साथ ही रामगढ़ व गोला बीपीओ की बरखास्ती की अनुशंसा करते हुए पत्र उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कमीश्नर को भेज दिया है.उपायुक्त द्वारा रामगढ़ प्रखंड के रोजगार सेवक सुशील कुमार, दुलमी के कनीय अभियंता अजय कुमार महतो, चितरपुर के रोजगार सेवक कैलाश राम, सुरेंद्र करमाली, गोला के रोजगार सेवक हंसराज चौधरी, पतरातू के गणोश रविदास, अली रजा खान व मांडू प्रखंड के रोजगार सेवक ओमप्रकाश साव व कंप्यूटर सहायक रंजीत कुमार राणा का संविदा समाप्त कर दी है. वहीं उपायुक्त द्वारा किये गये कार्यो से हड़ताली मनरेगा कर्मियों में काफी रोष व्याप्त है.