उरीमारी : शनिवार को पुलिस ने रांची से बुबना व उनकी नौकरी के मर्डर की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बरकाकाना स्थित बुबना के आवास पर बुलाया था. टीम जांच करने के बाद वापस जा चुकी है. रविवार को खबर लिखे जाने तक इस हाइ प्रोफाइल हत्याकांड के 11 दिन पूरे हो चुके हैं.
एसपी स्वयं इस हत्या कांड को चैलेंज के रूप में ले रहे हैं. पुलिस की कई टीमें इस कांड के उदभेदन में लगी हुई है. पुलिस ने लगभग सभी विंदुओं पर जांच पूरी कर ली है. फिर भी सफलता हाथ नहीं लग रही है. सीसीएल अधिकारी आरके बुबना व नौकरी मोनी के हत्यारे कौन हैं, इस राज पर से परदा उठने का इंतजार पूरे जिला ही नहीं, राज्य के लोग भी कर रहे हैं.
इधर, पुलिस द्वारा स्केच जारी करने व हत्यारे के बारे में जानकारी देने को लेकर 50 हजार का इनाम रखे जाने के बाद यह पूरा मामला पब्लिक के सहयोग पर निर्भर हो गया लगता है.