कुजू : प्रदूषण की समस्या से परेशान होकर आरा उत्तरी व आरा दक्षिणी पंचायत के ग्रामीण व आरा सारूबेड़ा के दुकानदारों ने रविवार को डीएवी आरा के पास सड़क जाम कर दी. सड़क जाम करीब छह घंटे तक रही. बाद में मांडू अंचलाधिकारी राजेश कुमार व कुजू ओपी प्रभारी अब्दुल रहमान ने 11 दिसंबर को उपायुक्त से वार्ता कराने का आश्वासन दिया.
इसके बाद डेढ़ बजे सड़क जाम को हटाया गया. वार्ता में आरा चार नंबर से आरा चेक पोस्ट तक वाहन चालकों को गति सीमा 20 किलोमीटर रखने का निर्देश दिया गया. 20 किलोमीटर से ज्यादा स्पीड पर चलने वाले वाहन चालक को कुजू ओपी के हवाले करने की बात कही गयी
ट्रांसपोर्टिग से गिरे डस्ट से होती है परेशानी : सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि वेस्ट बोकारो कोलियरी, घाटोटांड़ द्वारा कुजू साइडिंग में किये जाने वाले कोयले के ट्रांसपोर्टिग तथा सीसीएल कुजू क्षेत्र की कोलियरियों से होनेवाले ट्रांसपोर्टिग के कारण कोयले के डस्ट से प्रदूषण फैलता है.
इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन भी दिया गया था. इसमें कहा गया था कि आरा उत्तरी व आरा दक्षिणी पंचायत में करीब पांच विद्यालय सड़क के किनारे स्थित है. यहां के करीब सात हजार बच्चे प्रदूषण की समस्या से परेशान हैं. सड़क के किनारे एसबीआइ व बैंक ऑफ इंडिया की शाखा तथा पोस्ट ऑफिस है. यहां आनेवाले ग्राहकों को भी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से उचित कार्रवाई करने की मांग की थी.
अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. आंदोलन करने वालों में हाजी अफजल, नेमधारी महतो, दाहो महतो, महादेव मांझी, रोहन महतो, जगदीश महतो, हैदर अली, दिलीप राय, जियाउल, प्रकाश महतो, दशरथ महतो, लक्ष्मण महतो, अजय सिंह, शिबू मांझी, सुनील महतो, अनिल महतो, तेज प्रताप महतो आदि उपस्थित थे.