Advertisement
दिसंबर तक 9.92 लाख टन कोयला उत्पादन : जीएम
रजरप्पा : रजरप्पा परियोजना अपने वित्तीय वर्ष 2015-16 में दिसंबर माह तक 9.92 लाख टन कोयला उत्पादन करने में सफल रहा है. उक्त बातें रजरप्पा के महाप्रबंधक आइसी मेहता ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में कहीं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष दिसंबर माह तक 7.89 लाख टन कोयला उत्पादन हुआ था, जो इस वर्ष 20 […]
रजरप्पा : रजरप्पा परियोजना अपने वित्तीय वर्ष 2015-16 में दिसंबर माह तक 9.92 लाख टन कोयला उत्पादन करने में सफल रहा है. उक्त बातें रजरप्पा के महाप्रबंधक आइसी मेहता ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में कहीं.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष दिसंबर माह तक 7.89 लाख टन कोयला उत्पादन हुआ था, जो इस वर्ष 20 फीसदी अधिक हुआ. इस तरह पिछली वर्ष 26.41 क्यूबिक मीटर ओबी किया गया. जबकि इस वर्ष 48.29 क्यूबिक मीटर ओबी उत्पादन हो चुका हुआ.
इसमें भी 80 फीसदी ग्रोथ हुआ है. रॉ कोल ट्रांजेक्शन में 2014 के तुलना में 13.92 लाख के जगह पर इस वर्ष 16 लाख टन हो चुका है. दिसंबर माह तक वाशरी से 256 रैक कोयला डिस्पैच हो चुका है. पिछले वर्ष 186 रैक कोयला डिस्पैच हुआ था.
महाप्रबंधक ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर माह तक 55 करोड़ का नुकसान था. लेकिन इस वित्तीय वर्ष में परियोजना 24 करोड़ रुपया नुकसान पर है. इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में 31 करोड़ घाटा को पाटा गया. जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष में ओवरऑल 139 करोड़ रुपया का मुनाफा हुआ था. लेकिन इस बार दिसंबर माह तक 150 करोड़ रुपया मुनाफा हो चुका है.
सीसीएल का परफॉरमेंस कैपेसिटी 116 फीसदी था. लेकिन इस वर्ष यह बढ़ कर 118 फीसदी हो गया. रजरप्पा को दूसरी छमाही में सीसीएल द्वारा कई पुरस्कार भी मिले है. जिसमें राज्य भाषा में काम करने पर प्रथम स्थान, पेयजल की वैकल्पिक व रोजगार में तृतीय व सुनिश्चित संचाई योजना व चलो गांव की ओर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. मौके पर जी एस सान्याल, बी के साहू, सीडी सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement