गोला : गोला थाना क्षेत्र के जयंती बेड़ा में दो गुटों में मारपीट हुई. बताया जाता है कि इसलाम अंसारी के खेत में एक बकरी घुस गयी थी. इसका विरोध करने पर रोजन अंसारी सहित कई लोगों ने इसलाम अंसारी, सैमुन निशा, दौलत अंसारी व अख्तर अंसारी की पिटाई कर दी.
इसमें इसलाम अंसारी के सिर में चोट लगी है. सैमुन निशा के हाथ की हड्डी टूट गयी है. घायलों का इलाज गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इसलाम ने गोला थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.