17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवकों की मौत, सड़क जाम

डंपर ने स्कूटर व साइकिल सवार को रौंदा भुरकुंडा : बासल थाना अंतर्गत बलकुदरा फोरलेन ओवरब्रिज पर बासल की ओर से आ रहे एक डंपर (जेएच02भी-6694) ने एक स्कूटर व एक साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. घटना मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे की है. स्कूटर सवार कलीम अंसारी (तालाटांड़) व साइकिल सवार बलराम […]

डंपर ने स्कूटर व साइकिल सवार को रौंदा

भुरकुंडा : बासल थाना अंतर्गत बलकुदरा फोरलेन ओवरब्रिज पर बासल की ओर से आ रहे एक डंपर (जेएच02भी-6694) ने एक स्कूटर व एक साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. घटना मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे की है.

स्कूटर सवार कलीम अंसारी (तालाटांड़) व साइकिल सवार बलराम मुंडा (नया टोला बलकुदरा) बासल की ओर जा रहे थे. इन दोनों को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर दोनों ने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद चालक डंपर को तेजी से भगाने लगा. लगभग चार किमी तक भागने के बाद डंपर ने भदानीनगर थाना क्षेत्र के मतकमा चौक पर खड़े एक अन्य डंपर (जेएच02एफ-4426) को भी टक्कर मार दिया.

यहां से लगभग एक किमी आगे भागने के बाद भदानीनगर पुलिस ने डंपर को पकड़ लिया.

स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा : दो लोगों की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया. सड़क पर टायर जला दिये गये. लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पाकर बासल, भदानीनगर, भुरकुंडा व घुटूवा थाने की पुलिस पहुंची. इंस्पेक्टर विश्वनाथ टुडू व सीओ राजेश सिंह भी पहुंचे.

आक्रोशित लोगों को समझाया गया. लेकिन लोग सरकारी सहायता, नौकरी व डंपर मालिक से मुआवजे की मांग पर अड़े थे. बाद में सीओ ने मृतकों के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार, विधवा पेंशन, लाल कार्ड देने का आश्वासन दिया. साथ ही मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन व ग्रामीणों ने मिल कर 11-11 हजार रुपये उपलब्ध कराये.

शाम छह बजे खत्म हुआ जाम : इसके बाद लोगों ने शाम लगभग छह बजे सड़क जाम समाप्त कर दिया. डंपर चालक व उपचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मौके पर जिप सदस्य झरी मुंडा, सुरेश महतो, मुखिया विजय मुंडा, रामदास बेदिया, वीरेंद्र मांझी, अशोक करमाली, असगर अली समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पदाधिकारियों में विष्णु राउत, सुरेश मुंडा, एसएन सिंह, वीरेंद्र सिंह दल-बल के साथ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें