अरगड्डा (रामगढ़) : युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीसीएल के अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय में उत्पात मचाया. अधिकारियों के साथ मारपीट की. कार्यालय में तोड़फोड़ की. दर्जन भर गाड़ियों के शीशे तोड़े.
खिड़कियां-दरवाजों को भी क्षतिग्रस्त किया. कार्यालय के अंदर बने मजदूरों के प्रतीक खनिक की मूर्ति को भी क्षति पहुंचायी. क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी केडी ठाकुर ने बताया : दिन के 12.20 बजे बुधबाजार सिरका के शमसुद खान के नेतृत्व में 150 लोग कार्यालय परिसर में लाठी-डंडे के साथ घुस आये.
शमसुद खान कुछ सहयोगियों के साथ एसओपी उमेश सिंह के कार्यालय कक्ष में जबरन घुस गये. गाली-गलौज करते हुए वहां उपस्थित एसओपी श्री सिंह व कार्मिक पदाधिकारी रासबिहारी के साथ मारपीट की. बीच-बचाव की कोशिश की, तो मेरे साथ भी मारपीट की. कार्यालय के बाहर बगीचे में लगी लाइट, गमलों को तहस-नहस कर दिया.