गुरुनानक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मना
रामगढ़ : श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के वार्षिकोत्सव का आयोजन विद्यालय परिसर स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह ऑडिटोरियम में बुधवार को किया गया. मुख्य अतिथि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट महेश सिंह थे. गुरदीप कौर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मुख्य अतिथि महेश सिंह ने बच्चों को मन लगा कर पढ़ने की बात कही.
उन्होंने विद्यालय, शहर व देश का नाम अपनी प्रतिभा से रोशन करने की अपील की. रामगढ़ गुरुद्वारा के महासचिव सरदार जगजीत सिंह सोनी ने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की जानकारी लोगों के समक्ष रखी. स्वागत भाषण विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह बेदी ने दिया. मुख्य अतिथि ने विद्यालय के लेखा-जोखा से संबंधित पुस्तक का विमोचन किया. प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने विद्यालय का वार्षिक लेखा-जोखा पेश किया.
रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी व सरदार सुरेंद्र सिंह बेदी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया. मौके पर इंद्रपाल सिंह छाबड़ा, परमिंदर सिंह जस्सल आदि मौजूद थे.