Advertisement
80 प्रतिशत आबादी कृषि पर आश्रित
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड सभागार में गुरुवार को रबी फसल को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता परियोजना निदेशक आत्मा एमके सिन्हा व संचालन परियोजना के उप निदेशक संजय कुमार ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी किशोर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ राघव मौजूद थे. कार्यशाला की […]
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड सभागार में गुरुवार को रबी फसल को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता परियोजना निदेशक आत्मा एमके सिन्हा व संचालन परियोजना के उप निदेशक संजय कुमार ने किया.
मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी किशोर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ राघव मौजूद थे. कार्यशाला की शुरुआत डीडीसी किशोर कुमार ने किया. मौके पर डीडीसी कुमार ने कहा कि जिला की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर आश्रित है. ऐसे में खेतों की गुणवता को रखते हुए उत्पादन को बढ़ाना प्राथमिकता है.
जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में सिंचाई की उपलब्धता के आधार पर रबी की खेती का प्रचलन है. रबी के फसल में दलहन व तेलहन को बढावा देकर किसान आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडो में बीजीआरइआइ के योजना के तहत 200 हेक्टेयर में गेहूं की फसल लगाने का लक्ष्य रखा गया है. बीजीआरइआइ विधि से फसल लगाने के साथ किसानों को कृषि यंत्रों को अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि किसानों की उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि हो.
कृषि वैज्ञानिक डॉ राघव ने कहा कि कम पानी की उपलब्धता में सरसों, चना, मसूर आदि को लगाया जा सकता है. नयी तकनीक से किसान सब्जी की खेती कर सकतें हैं. परियोजना निदेशक एमके सिन्हा ने कहा कि उत्पादन व उत्पादकता को लेकर योजनाओं की जानकारी के लिए जिला के तमाम गांव में कृषि रथ का भ्रमण कराया गया है.
कार्यशाला में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनीश आनंद, चंद्रमौली, रंधीर कुमार सिंह, दिनेश रजवार, परमानंद, बीएओ पुष्पा एक्का, अनिल कुमार, विकास कुमार, एटीएम अमित कुमार, अफताब आलम, रंजना प्रतिमा मिंज, संजय कुमार, सुरेश कुमार, निरंजन कुंवर, लोकेश कुमार, जन सेवक विनिता सिंह, विकास प्रसाद, महादेव महतो, जॉर्ज टुडू, पंकज कुमार, आलोक मित्रा, ज्ञानी प्रताप भारती सहित जिले के कई कृषक मित्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement