Advertisement
दिन भर निकलता रहा निर्वाचित प्रत्याशियों का जुलूस
पतरातू : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में मतगणना के दूसरे व तीसरे दिन पतरातू व आसपास के पंचायतों का परिणाम आया. परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. परिणाम आते ही विजेता प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी. मंगलवार को विजेता […]
पतरातू : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में मतगणना के दूसरे व तीसरे दिन पतरातू व आसपास के पंचायतों का परिणाम आया. परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. परिणाम आते ही विजेता प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी.
मंगलवार को विजेता प्रत्याशियों द्वारा अपने संबंधित पंचायतों में विजय जुलूस निकाला गया. सभी ने अपने क्षेत्र की जनता को उन्हें जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया.
कटिया बस्ती पंचायत
नवनिर्वाचित मुखिया गुंजरी देवी ने कटिया स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने अपनी सफलता के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पंचायत की जनता ने एक बार फिर उनके परिवार पर भरोसा जताया है. इस भरोसे पर वे खरी उतरेंगी. अगले पांच वर्षों में वे पंचायत का समुचित विकास करेंगी. जुलूस में पूर्व मुखिया किशोर कुमार महतो, नरेश महतो, बिट्टू विश्वकर्मा, सुरेश झा, महावीर अग्रवाल, अशोक कुमार महतो, गोविंद महतो, विनोद महतो, गणेश ठाकुर, मनोज वर्मा, संजीव कुमार, सुभाष चौबे, जमीर, सलीम, पारिजात कुमारी, तिलेश्वरी देवी, सीमा राय, तेतरी देवी, विलासो देवी, शकुंतला देवी आदि उपस्थित थे.
शाह कॉलोनी पंचायत
नवनिर्वाचित मुखिया राजू कुमार ने अपनी जीत के लिए पंचायत की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है. उनकी प्राथमिकता पंचायत में विकास कार्यों को तेजी से पूरा करना होगा. श्री कुमार ने अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाल लोगों से मिल कर उन्हें बधाई दी. मौके पर संजय सिंह, जितेंद्र सिंह, नेपुल सिंह, रंधीर सिंह, सर्वेश सिंह, लालबाबू सिंह, श्याम सिंह, मुनी, केशव प्रसाद आदि उपस्थित थे.
हेसला पंचायत
नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र कुमार झा व पंसस के निर्वाचित बैजनाथ राय ने अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला. सभी ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर जीत की बधाई दी. विजयी प्रत्याशियों ने कहा कि जनता ने हमें अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है. उनकी समस्याओं का समाधान व पंचायत में विकास के कार्यों को सही ढंग से कराना उनकी प्राथमिकता होगी.
वे जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे. जुलूस में अनिल राय, सुधीर कुमार, विक्की झा, अमरनाथ, प्रदीप सिंह, प्रवीणश्रीवास्तव, सागर कुमार, पंकज कुमार, बबलू, प्रमोद यादव, दिनेश यादव, वाल्मिकी यादव, अशोक ठाकुर, पवन ठाकुर, आनंद कुमार आदि शामिल थे.
कोतो पंचायत
नवनिर्वाचित मुखिया निधि सिंह ने भी अपनी जीत के लिए पंचायत के लोगों के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जीत दिलायी है. अगले पांच वर्षों में पंचायत का समुचित विकास करना व सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी.
वे जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करेगी. उन्होंने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला व क्षेत्र का भ्रमण किया. जुलूस में जयप्रकाश सिंह, विजय वर्मा, अर्जुन पांडेय, सुरेंद्र सिंह, संध्या, दीपा वर्मा, वंदना चौधरी, मालती गुप्ता, रेखा सिंह, ज्योति देवी, त्रिपुरा मिश्रा, सपन दास, लक्ष्मण कुमार आदि शामिल थे.
पतरातू पंचायत
सुमन देवी मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने अपनी जीत के लिए लोगों के प्रति आभार जताया. कहा कि पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए वे हरसंभव प्रयास करेगी. उनकी जीत पर लोगों ने बधाई दी. बधाई देनेवालों में महानंद सिंह, रविंद्र सिंह, भोला सिंह, महेंद्र गोप, रवि सिंह, अवधेश सिंह, तापिन सिंह, प्रीतम सिंह, पप्पू सिंह, बलजीत सिंह, विनोद पाठक, गजानंद सिंह, प्रभु उरांव, हेमंती देवी, सुमित्रा देवी, सावित्री देवी, उर्मिला देवी, लीला देवी आदि शामिल हैं.
पालू पंचायत
नवनिर्वाचित मुखिया गंगाधर महतो ने भी पंचायत की जनता को अपनी जीत के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पंचायत की समुचित विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. उनकी जीत पर दिलदार अंसारी, रघुवीर महतो, फूलचंद महतो आदि ने हर्ष जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement