नाराज हुई विस की लोक-लेखा समिति, कहा
रामगढ़ : विधान सभा की लोक लेखा समिति सोमवार से रामगढ़ जिला के दो दिवसीय दौरे पर रामगढ़ पहुंची थी, लेकिन आज पहुंची लोक लेखा समिति के सदस्य रामगढ़ में अधिकारियों की उपेक्षा से नाराज हो गयी. साथ ही दो दिवसीय दौरा को रद्द कर आज ही समिति के सदस्य लौट गये.
लोक लेखा समिति के सभापति रघुवर दास तथा एक सदस्य बन्ना गुप्ता समिति के दौरे पर रामगढ़ नहीं पहुंचे थे. अन्य तीन सदस्य विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक अमित यादव व विधायक लक्ष्मण गिलुआ रामगढ़ आये थे. अपनी उपेक्षा से नाराज सदस्यों ने नयीसराय के वन विश्रमागार में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधान सभा की सबसे बड़ी कमेटी लोक लेखा समिति होती है.
जो महालेखाकार के लंबित कंडिकांओं का निराकरण व समीक्षा करती है तथा इस समिति की अवमानना रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा किया गया है. समिति का दो दिनों का कार्यक्रम पूर्व में ही जिला को भेजा गया था, लेकिन जिला प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की थी.
यह समिति की अवमानना है. इसके लिए समिति द्वारा रामगढ़ उपायुक्त को 17 दिसंबर से शुरू हो रहे विधान सभा के सत्र में बुलाया जायेगा.