Advertisement
हादसा दर्दनाक, सभी हैं मर्माहत
शोक संतप्त परिजनों से मिले मंत्री जयंत सिन्हा, कहा मंत्री ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन मृतक राजू ठाकुर की पत्नी अन्नु देवी ने मंत्री से नौकरी की मांग की भदानीनगर/बरकाकाना : रकुंडा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन व बोलेरो की टक्कर में मारे गये 14 लोगों के गांव कोड़ी […]
शोक संतप्त परिजनों से मिले मंत्री जयंत सिन्हा, कहा
मंत्री ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
मृतक राजू ठाकुर की पत्नी अन्नु देवी ने मंत्री से नौकरी की मांग की
भदानीनगर/बरकाकाना : रकुंडा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन व बोलेरो की टक्कर में मारे गये 14 लोगों के गांव कोड़ी व अरमादाग पहुंच कर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की. इससे पूर्व श्री सिन्हा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. गांव में बिगल ठाकुर, अन्नु देवी, हेमलाल ठाकुर से मुलाकात कर उनका सांत्वना दिया. मौके पर मंत्री ने कहा कि यह हादसा दर्दनाक है.
इससे सभी लोग मर्माहत हैं. दुर्घटना से सबक लेकर सभी को अपने जीवन में सावधानी का समावेश करने की जरूरत है. मंत्री ने दुर्घटना के बाद मुआवजे के रूप में एक-एक लाख रुपया दिये जाने की राज्य सरकार की पहल की प्रशंसा की. कहा कि मृतक के आश्रितों को इंदिरा आवास, बीपीएल, वृद्धा पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा. रेल मंत्रालय से भी मदद दिलवाने का उन्होंने आश्वासन दिया. मृतक राजू ठाकुर की पत्नी अन्नु देवी ने मंत्री से नौकरी की मांग की. मौके पर राकेश प्रसाद, अमरेंद्र गुप्ता, नारायण चंद्र भौमिक, डॉ संजय सिंह, सुखदेव प्रसाद, देवेंद्र सिंह, भोला सिंह कुशवाहा, जुगल नायक, जगतार सिंह, अनिल राय आदि मौजूद थे.
शोक व्यक्त करने आये, लेकिन स्वागत कराने से नहीं चूके
भुरकुंडा स्टेशन के पास 14 लोगों के हादसे में मारे जाने जैसी दुखद घटना में शोक व्यक्त करने आये मंत्री जयंत सिन्हा का जगह-जगह स्वागत किया गया. रिवर साइड व मतकमा चौक पर मंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके जिंदाबाद के नारे लगाये.
इस बात की चर्चा दिन भर क्षेत्र में होती रही. लोगों ने कहा कि ऐसे मामलों में मंत्री व राजनेताओं को स्वागत कराने से बचना चाहिए. स्वागत करनेवालों में मनोज सिन्हा, सरस्वती देवी, संजीव बाबला, बालेश्वर राम, अमर सिंह, मनी सिंह, मो अजीम, मंसूर, प्रेम तुरी, मनीष करमाली, पिंकू झा, सौरभ जायसवाल, डब्ल्यू पांडेय, अनिल पासवान, संजय पासवान, सलील मोहन सिन्हा, विशाल, टुनटुन सिंह, सागर दांगी, कंचन महतो, संतन सिंह, कुंदन कुमार, विक्रम कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement