लीड- दामोदर नदी में अस्थि कलश प्रवाहित रानी सती दादी मंदिर परिसर में अशोक सिंघल को दी गयी श्रद्धांजलि शहर के मुख्य सड़क पर निकला मौन जुलूस 12आर-डी- मौन धारण किये लोग. 12आर-ई-कलश यात्रा में शामिल लोग.12आर-एफ-वाहन पर रखा अस्थि कलश.रामगढ़. बिजुलिया तालाब रोड स्थित रानी सती दादी मंदिर परिसर में शनिवार को अशोक सिंघल की श्रद्धांजलि सभा की गयी. इसमें विहिप के प्रदेश सह मंत्री मनोज पोद्दार, विभाग कार्यवाहक चंद्र बहादुर सिंह, जिला सर संघ चालक तिलकराज मंगलम मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक इस देश का हिंदू चैन से नहीं बैठेगा. राम मंदिर से जुड़े हर आंदोलन को सफल बनाया जायेगा. राम मंदिर बनवाकर ही अशोक सिंहल को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. वक्ताओं ने कहा कि अब वक्त आ चुका है कभी भी केंद्रीय कमेटी राममंदिर को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है. इसके लिए युवा वर्ग को तन, मन व धन से तैयार रहना होगा. युवा पीढ़ी ने वर्ष 1992 में अयोध्या की जमीन खाली करायी थी. 2016 में वर्तमान पीढ़ी राम मंदिर बनवाकर इस आंदोलन का पटाक्षेप करेगी. इससे पूर्व स्व सिंघल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. इससे पूर्व विहिप कार्यालय से मौन जुलूस बिजुलिया स्थित रानी सती दादी मंदिर परिसर में पहुंचा. अस्थि कलश यात्रा निकाली गयी: रानी सती दादी मंदिर से अस्थि कलश यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा तालाब रोड से मेन रोड, लोहार टोला, चट्टीबाजार, झंडा चौक, थाना चौक से होते हुए दामोदर नदी तट पहुंचा. जहां स्व अशोक सिंघल का अस्थि कलश को दामोदर नदी में प्रवाहित की गयी. श्रद्धांजलि सभा सह अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष धर्म प्रसार अनिल जैन, चितरंजन शर्मा, सच्चिदानंद मिश्र, जोगिंद सिंह जग्गी, छोटू वर्मा, पूर्व विधायक शंकर चौधरी, पप्पु यादव, विनय शर्मा, रविंद्र शर्मा, सुधान सिंह, छोटन सिंह, मनोज सिंह, दीपक सिसोदिया, विजय सिंह टुंडा, जीतू मिश्र सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
लीड- दामोदर नदी में अस्थि कलश प्रवाहित
लीड- दामोदर नदी में अस्थि कलश प्रवाहित रानी सती दादी मंदिर परिसर में अशोक सिंघल को दी गयी श्रद्धांजलि शहर के मुख्य सड़क पर निकला मौन जुलूस 12आर-डी- मौन धारण किये लोग. 12आर-ई-कलश यात्रा में शामिल लोग.12आर-एफ-वाहन पर रखा अस्थि कलश.रामगढ़. बिजुलिया तालाब रोड स्थित रानी सती दादी मंदिर परिसर में शनिवार को अशोक सिंघल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement