..कोयलांचल में बढ़ी कनकनी 11बीएचयू-1-सुबह में अलाव तापते बच्चे.बदल रही लोगों की दिनचर्या. मुश्किल से कट रही गरीबों की सुबह और शाम.भुरकुंडा. बढ़ते ठंड का असर कोयलांचल में भी दिखने लगा है. कोयलांचल में लोग सुबह, शाम और रात को कनकनी का एहसास कर रहे हैं. शाम ढलते ही बाजारों से भीड़ छंटने लगती है. जबकि सुबह देर से लोग घरों से निकलते हैं. पिछले एक हफ्ते में सुबह, शाम व रात के तापमान में काफी गिरावट आयी है. जबकि दिन में हल्की धूप लोगों को राहते पहुंचा रही है. ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आया है. लोग शरीर को गरम वस्त्रों से सुरक्षित रखने में जुटे हैं. ठंड के मौसम ने बच्चों पर खासा असर डाला है. प्रत्येक घर में छोटे बच्चे सर्दी, खांसी की चपेट में हैं. सुबह व शाम को कई स्थानों पर लोगों को अलाव का सहारा लेते देखा जा सकता है. हालांकि क्षेत्र में अभी तक सरकार के स्तर से गरीबों के बीच कंबल बांटने की शुरुआत नहीं हुई है. इससे गरीब लोगों को ठंड में परेशानी हो रही है. ठंड के अलावा कोयलांचल क्षेत्र में सुबह लगभग आठ बजे तक कोहरा छाया रहता है. कोहरे के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही है. पारदर्शिता कम होने के कारण वाहनों को लाइट ऑन कर चलना पड़ता है. इधर, क्षेत्र के लोगों ने सरकारी स्तर पर कंबल बांटने व चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.ठंड में बरतें एहतियात : डॉ खानगिद्दी सीसीएल अस्पताल के डॉ जेडआइ खान ने कहा कि सभी लोगों को ठंड के मौसम में एहतियात बरतना चाहिए. विशेषकर बच्चों को बचा कर रखने की जरूरत है. क्योंकि सबसे ज्यादा असर बच्चों पर ही पड़ता है. बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार की चपेट में आसानी से आ जाते हैं. डॉ खान ने कहा कि ठंड के कारण खून की नली में सिकुड़न पैदा होने के कारण हृदय रोगियों को परेशानी हो सकती है.
BREAKING NEWS
..कोयलांचल में बढ़ी कनकनी
..कोयलांचल में बढ़ी कनकनी 11बीएचयू-1-सुबह में अलाव तापते बच्चे.बदल रही लोगों की दिनचर्या. मुश्किल से कट रही गरीबों की सुबह और शाम.भुरकुंडा. बढ़ते ठंड का असर कोयलांचल में भी दिखने लगा है. कोयलांचल में लोग सुबह, शाम और रात को कनकनी का एहसास कर रहे हैं. शाम ढलते ही बाजारों से भीड़ छंटने लगती है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement